यूक्रेन से यूपी लौटे छात्रों ने CM योगी से की मुलाकात, बताया क्या हुई बात
यूक्रेन में पैदा हुईं आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को वापस भारत लाने का अभियान लगातार जारी है.…
ADVERTISEMENT
यूक्रेन में पैदा हुईं आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को वापस भारत लाने का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में यूक्रेन से उत्तर प्रदेश लौटे छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की है. सीएम योगी से मिलने वाले छात्रों से यूपी तक ने खास बातचीत की है.
यूक्रेन से लौटीं तान्या नामक छात्रा ने बताया, “हमने सीएम को बताया कि इंडियन एम्बेसी ने हमारी कितनी मदद की. सीएम योगी का ये अच्छा स्टैंड था कि उन्होंने हमें मिलने के लिए बुलाया. हमें भी अच्छा लगा कि वो हमारे भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. यहां आने के बाद हमें आश्वासन मिला कि हमारा भविष्य खराब नहीं होगा.”
तान्या ने कहा कि अगर वह वापस यूक्रेन नहीं जा पाती हैं तो वह चाहती हैं कि सरकार उनकी मदद करे.
श्रेयस नामक छात्र ने बताया, “हम सब ने सीएम से अपने एक्सपीरियंस शेयर किए कि हमें यूक्रेन से वापस आने में क्या समस्याएं हुईं. हमारे कई प्रोफेसर्स ने टीचिंग छोड़कर आर्मी जॉइन कर ली है, अभी फ्यूचर वहां बहुत अनसर्टेन है. हमारी यही डिमांड है कि हमारी पढ़ाई यहीं, जारी की जाए.”
श्रेयस ने बताया, “सीएम साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि पहले जो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, पहले वो उन्हें वापस लाएंगे. 15-20 दिन बाद हमें शायद फिर से मीटिंग के लिए बुलाया जाएगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, अभीष्ट कुमार पांडेय ने बताया, “जैसे ही हमने यूक्रेन बॉर्डर पार किया, हमें सारी सुविधाएं मिल गई थीं. वहां पर सिंधिया जी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने हमें फ्लाइट बोर्ड कराई. सीएम ने आश्वासन दिया है कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता है यूक्रेन से वापस भारत बच्चों को लाया जाए. दूसरा स्टेप उनका ये रहेगा कि हमारी पढ़ाई जो अधर में लटकी हुई है, उसके प्रति क्या एक्शन लिया जाए, उसके ऊपर वो विचार विमर्श कर रहे हैं.”
बांदा: यूक्रेन से पहुंचे स्टूडेंट का तिरंगा के साथ फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT