5 दिन में चौथी बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें लखनऊ में अब कितना दाम, SP ने कसा तंज
पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. बता दें कि तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत…
ADVERTISEMENT
पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.
बता दें कि तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ में अब पेट्रोल की कीमत 98.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 90 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को 80 पैसे बढ़ाई गई थी. इसके बाद से इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की तीन बार बढ़ोतरी की गई.
ADVERTISEMENT
पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर समाजवादी पार्टी (एसपी) ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लिया है.
एसपी ने कहा, “तेल कंपनियों का मुनाफा और सरकार का खजाना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, रोजाना तेल की कीमतों में धीरे-2 बढ़ोतरी करके भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही और जनता की जेब में चूना लगा रही.”
ADVERTISEMENT
एसपी ने आगे कहा, “इसी तरह से रोजाना बढ़ते-बढ़ते कब पेट्रोल 200 पार चला जाएगा जनता को पता ही नहीं चलेगा.”
ADVERTISEMENT