यूक्रेन से UP लौटे स्टूडेंट्स, बताया वहां भारतीयों को कितना खतरा, सरकार ने मदद की या नहीं?

अंचल श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूक्रेन और रशिया के बीच जंग छिड़ी हुई है और ऐसे में हजारों की तादाद में यूक्रेन में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इसी की मद्देनजर भारत सरकार वहां पर फंसे हुए लोगों को वापस लाने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में यूक्रेन से गोंडा और लखनऊ पहुंचे MBBS के छात्रों ने यूपी तक से खास बातचीत में वहां की स्थिति का ब्यौरा दिया है.

गोंडा पहुंचने पर छात्र जैनुद्दीन अंसारी ने बताया, “जिस समय रशिया और यूक्रेन का वॉर चल रहा था, हम लोग वहां फंस गए थे. हम लोग अपनी तरफ से खर्च करके रोमानिया बॉर्डर पहुंचे. वहां से इंडियन एंबेसी के जरिए हम लोग एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पहुंचने के बाद हम लोगों का फ्री टिकट हुआ. घर पर मैं सुरक्षित पहुंच गया हूं. मैं सरकार से यही कहना चाहता हूं कि आपका बहुत शुक्रिया और थैंक यू सो मच.”

वहीं, यूक्रेन से लखनऊ पहुंची आकांक्षा चौरासिया नामक छात्रा ने बताया, “वहां स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. वेस्टर्न बॉर्डर तो कुछ ठीक है पर ईस्टर्न बॉर्डर के हालात बहुत खराब हैं. भारत सरकार ने फ्लाइट की व्यवस्था की फिर यहां पर मुंबई टू लखनऊ हम लोग आए, लेकिन जो मुख्य दिक्कतें हैं वे वहां से निकल कर बॉर्डर पर आने में हो रही हैं.”

आकांक्षा ने आगे बताया, “यूक्रेन की तरफ खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है पर रशियन साइड व्यवस्था है. ऐसे में जो भारतीय वहां से निकल रहे हैं, उन्हें भी खाने-पीने के लिए दिया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूक्रेन से वापस लखनऊ आए जुनैद अंसारी नामक छात्र ने बताया, “मैं वहां विंसीटी में पढ़ता हूं. हम 60 लोग एक प्राइवेट बस करके वहां से निकले. हम लोगों ने पैसे को डिवाइड करके आपस में बांट कर बस वाले को दिए.” अंसारी बताते हैं कि बस वाले ने 8 किलोमीटर पहले ही उन्हें उतार दिया और वहां से वे लोग पैदल बॉर्डर तक पहुंचे.

अंसारी के मुताबिक, “वहां पहुंचने के बाद हम लोग बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पाए क्योंकि वहां पर बहुत भीड़ थी. भीड़ जब बढ़ने लगी तो पुलिस ने फायरिंग भी की. इसके बाद किसी तरह हम लोग बॉर्डर क्रॉस करके यहां पर आ पाए हैं.”

जुनैद अंसारी की मांग है कि इंडियन एंबेसी फोर्स के साथ वहां पर जाए और फंसे हुए बच्चों को बस के जरिए रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचाए. इसके बाद बॉर्डर क्रॉस कराकर उन्हें एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए इंडिया भेजे.

ADVERTISEMENT

प्रदेश सरकार ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने ट्वीट कर बताया था, ”प्रदेश सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों व नागरिकों के पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षित वापसी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन में फंसे अपनों की मदद के लिए इस हेल्पलाइन नंबर (0522) 1070, 9454441081) पर जानकारी साझा करें. आप जानकारी rahat@nic.in पर email भी कर सकते हैं.”

हंगरी के रास्ते यूक्रेन से मुरादाबाद पहुंचे इमरान अली, PM मोदी-CM योगी के लिए कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT