BJP MLA के आवास पर जान देने वाले युवक के केस में सामने आया नया वीडियो, घर में जाते दिखी प्रेमिका

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News)  से सोमवार को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. भाजपा विधायक के आवास पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में उनके सोशल मीडिया टीम में काम करने वाला श्रेष्ठ तिवारी के खुदकुशी कर ली. वहीं अब इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है.

सामने आया नया वीडियो

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक श्रेष्ठ तिवारी का अफेयर मुस्कान उर्फ रिया ठाकुर नामक युवती के साथ चल रहा था. आत्महत्या से पहले उसने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी. इस दौरान विवाद होने पर उसने वीडियो कॉल पर ही गले में फंदा डालकर कहा था कि खुदकुशी करने जा रहा है. वहीं इस घटना एक वीडियो सामने आया है. श्रेष्ठ तिवारी की गर्लफ्रेंड की सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के साथ श्रेष्ठ तिवारी की गर्लफ्रेंड विधायक निवास में अंदर जा रही है और श्रेष्ठ तिवारी का शव पंखे से लटका दिखाई पड़ रहा है. शव ले लिपटकर से रिया जोर-जोर से रोने लगती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिवार ने गर्लफ्रेंड पर दर्ज कराया मुकदमा

वहीं श्रेष्ठ तिवारी के परिजनों ने हजरतगंज कोतवाली में गर्लफ्रेंड पर प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उसने श्रेष्ठ की प्रेमिका मुस्कान उर्फ रिया ठाकुर के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक श्रेष्ठ के भाई सौरभ ने तहरीर में लिखा कि,’दोनों आपस में प्रेम करते थे लेकिन मुस्कान श्रेष्ठ को प्रताड़ित करती थी. उससे वाद विवाद करती थी. जिसके चलते वह तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.’ मृतक के परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT