लखनऊ: महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा युवक होटल की पहली मंजिल से गिरा, हुई मौत

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां अपनी महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने होटल पहुंचा एक युवक संदिग्ध हालत में होटल की पहली मंजिल से नीचे गिर गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

अब तक क्या सामने आया?

बता दें कि यह पूरा मामला लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपनी महिला के साथ एक होटल में आया युवक संदिग्ध हालत में होटल के फर्स्ट फ्लोर के रूम से नीचे गिर गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना सरोजिनी नगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को कृष्णा नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां पर उसकी हालत गंभीर होता हुआ देख परिजनों ने घायल युवक को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए और इस बीच उसकी मौत हो गई.

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के नाइट शिफ्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि युवक को अपोलो अस्पताल से मृत लाया गया था. हो सकता है कि अस्पताल से लाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई हो. जब युवक को ट्रॉमा सेंटर लाया गया तो यहां डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि अब देर हो चुकी है, युवक दुनिया में नहीं रहा उसकी मौत हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की महिला मित्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर युवक होटल की पहली मंजिल से नीचे कैसे गिर गया, क्या कोई आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था? बताया जा रहा है कि युवक ने ड्रिंक कर रखी थी. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम सक्षम सिंह (26) है और वह लखनऊ के आलमबाग के आदर्श नगर का रहने वाला था. सक्षम शनिवार की सुबह अपनी महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने के लिए सरोजनी नगर स्थित स्काईलाइन होटल के कमरा नंबर 17 में पहुंचा था और रात लगभग 8:30 बजे वह पहली मंजिल से नीचे गिर गया. इस घटना के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

कृष्णा नगर एसीपी नवीन द्विवेदी ने बताया कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल स्काईलाइन में युवक व युवती थे. युवक सक्षम सिंह का जन्मदिन था. देर शाम सक्षम सिंह होटल के कमरे में लगी कांच की खिड़की से नीचे गिर गया. होटल में मौजूद सक्षम की महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है

लखनऊ से आकाश एयर की हवाई सेवा शुरू होना प्रसन्नता की बात: सीएम योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT