क्रिसमस के मौके पर UP पुलिस-112 का आया सैंटा, कार्टून-कॉमिक से बच्चों को बताए पुलिस के काम
Lucknow News: देशभर में बीते शनिवार से ही क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थी. रविवार को क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: देशभर में बीते शनिवार से ही क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थी. रविवार को क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. राजधानी लखनऊ में भी क्रिसमस के मौके पर खूब रौनक रही. बीते शनिवार शाम क्रिसमस के मौके पर हज़रतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में नागरिकों के लिए देर शाम यूपी-112 द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यूपी-112 की सेवाओं को कार्टून के माध्यम से बताया
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस मौके पर सैंटा क्लॉस बने कलाकार द्वारा यूपी-112 की योजनाओं और सेवाओं को कार्टून के माध्यम से बताया गया. इस मौके पर बच्चों को भी कॉमिक बुक के माध्यम से पुलिस विभाग की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें जागरुक किया गया.
ADVERTISEMENT
इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक यूपी-112 ने जनता को बताया कि, यूपी-112 की सहायता सिर्फ क्राइम या कानून व्यवस्था के मामले में ही नहीं बल्कि आग लगने, मेडिकल संबंधी सहायता और किसी आपदा के समय भी इसकी सहायता ली जा सकती है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि, हाईवे या ट्रेन में सफर के दौरान भी नागरिकों को यूपी-112 द्वारा सहायता प्रदान की जाती है. गौरतलब है कि यूपी-112 द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को सेंटा द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया.
लखनऊ की शाम अब और होगी खूबसूरत, डायनमिक लाइटिंग से जगमग हुआ विधानसभा और लोकभवन
ADVERTISEMENT