लखनऊ: घर में हैं 34 डॉगी, पड़ोसी ने लगा दिया मकान बेचने का बोर्ड, जानें वजह

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: अभी तक आपने ऐसी खबरों को पढ़ा या सुना होगा जिसमें दबंगों के डर से मकान बेचने की बात होगी. घर बेचने का बोर्ड भी लगा होगा. ऐसी खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान कुत्तों के आतंक की वजह से अपना घर बेचने के लिए मजबूर हो जाएगा? 

आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप भी सकते में आ जाएंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने अपना मकान बेचने का बोर्ड लगवाया है. मगर मकान बेचने की जो वजह बताई है, वह हैरान कर देने वाली है. दरअसल मकान मालिक का आरोप है कि पड़ोस वाले घर में एक या दो नहीं, बल्कि  पूरे 34 कुत्ते मौजूद हैं.  

34 कुत्तों के आतंक से बुजुर्ग दंपत्ति परेशान

दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक घर में 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

तकरीबन 34 कुत्ते पड़े हुए हैं. इन कुत्तों की वजह से पड़ोस में रहने वाले परिवार को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ ही समय पहले ये मकान खरीदा था. मगर अब कुत्तों के आतंक से परिवार ने मकान बेचने तक का बोर्ड लगा दिया. बोर्ड पर साफ-साफ लिख है कि कुत्तों के आतंक और झूठे आरोपों के कारण मकान बिकाऊ है. 

ADVERTISEMENT

नगर निगम ने नहीं की मदद

बताया जा रहा है कि बुजुर्ज दंपत्ति ने इस मामले की शिकायत कई बार नगर निगम से की. उन्हें बताया कि घर के बराबर वाले घर में 34 कुत्ते हैं, जिसमें से कुछ विदेशी नस्ल के भी हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत की गई है. आरोप है कि नगर निगम की कार्रवाई नहीं होने के बाद विदेशी दंपत्ति अब अपना घर बेचने के लिए मजबूर है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT