लखनऊ: मेजर की गाड़ी जलाने के मामले में एलडीए ने लिया बड़ा एक्शन, होटल सील कर सौंपा नोटिस
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सोमवार को होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में सेना के मेजर की…
ADVERTISEMENT
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सोमवार को होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में सेना के मेजर की कार जला दी गई थी. इस घटना के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने होटल को मंगलवार को सील कर दिया.
12 जनवरी तक एलडीए ने अवैध निर्माण को लेकर जवाब मांगा है. 12 जनवरी तक नहीं दिया जवाब तो 12 जनवरी तक नहीं दिया जवाब तो होटल मिलानो को ध्वस्त किया जा सकता है. बता दें कि गोमतीनगर पुलिस ने आगजनी के मामले में होटल मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर के विहित प्राधिकारी और जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”गोमतीनगर के विशालखंड में सोमवार को तड़के सेना के एक मेजर की गाड़ी जलाये जाने की घटना सामने आई थी. इस मामले में इलाके में स्थित एक होटल मिलानो एंड कैफे का नाम सामने आया था. आज मंगलवार को जब प्राधिकरण की टीम होटल की जांच करने पहुंची तो पता चला कि आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी. इसके अलावा होटल संचालको से भवन का नक्शा मांगा गया, जिसे वह उपलब्ध नहीं करा पाये. होटल में अवैध निर्माण भी किया गया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सिंह ने बताया कि होटल को मंगलवार की दोपहर को सील कर दिया गया और इसके संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
गौरतलब है कि सोमवार तड़के राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विशाल खंड में होटल में तेज संगीत बजाने से मना करने पर सेना के मेजर के घर के सामने खड़ी कार में कथित तौर पर कुछ लोगों ने आग लगा दी थी.
ADVERTISEMENT
घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया था कि विशाल खंड निवासी मेजर अभिजीत सिंह के घर के पास ही यह होटल स्थित है. आरोप है कि रविवार की देर रात कैफे में तेज आवाज में संगीत बज रहा था, जिसे मेजर ने बंद करने को कहा.
संचालकों ने उनकी बात नहीं सुनी और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तेज आवाज वाला संगीत बंद हो गया.
पुलिस को दी गई तहरीर में मेजर ने बताया कि संगीत बंद होने के बाद वह घर आकर सो गए लेकिन तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनकी पोर्टिको में आग की लपटें नजर आईं.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि उनकी कार जलती हुई मिली, जब तक वह आग पर काबू पाते, तब तक उनकी कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
अपर पुलिस उपायुक्त अली अब्बास के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अब्बास ने बताया कि मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान शिवम प्रताप सिंह (25), शुभम सिंह (28), ऋषभ सिंह उर्फ कृष्णा (29), सौरभ श्रीवास्तव (26) और ऋषभ सिंह (20) के रूप में हुई है. अन्य की तलाश की जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन को तो कर लिया था अरेस्ट, जानिए क्यों आसान नहीं ऋचा की गिरफ्तारी?
ADVERTISEMENT