‘इंस्पेक्टर की पत्नी का किसी शख्स से था अफेयर’, जिस लड़की को बताया था प्रॉस्टिट्यूट, उसने ही खोले कई राज!
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात को PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह प्रयागराज में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात को PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह प्रयागराज में तैनात थे. जिस समय ये घटना हुई, उस समय मृतक इंस्पेक्टर और उनकी बेटी कार में मौजूद थे.
इस घटना के बाद इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भावना सिंह ने बताया कि उनके इंस्पेक्टर पति के कई अवैध संबंध थे. पत्नी के मुताबिक, जनवरी में उनके पति किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी.
इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने जिस लड़की अंजली (बदला हुआ नाम) पर वेश्यावृत्ति करने के आरोप लगाए हैं उसने यूपीतक से बातचीत की है.
पत्नी के आरोपों को किया खारिज
अंजली ने बताया कि वह इंस्पेक्टर सतीश सिंह के मकान में किराए पर रहती है. अंजली ने भावना सिंह के वेश्यावृत्ति वाले आरोपों को खारिज कर दिया है. अंजली ने बताया कि उनका पूरा डेटा निकलवा लिया जाए वो कभी ऐसे कामों में शामिल नहीं रही है. अंजली के मुताबिक, इंस्पेक्टर सतीश सिंह यहां सिर्फ किराया लेने आते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अंजली ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह का अपनी पत्नी से अच्छा रिश्ता नहीं था. जब वह ( इंस्पेक्टर) पर हमारे रूम पर आते थे तब अपनी पत्नी से रिश्ते के बारे में बताते थे.
अंजली ने आरोप लगाया कि सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह का किसी शख्स के साथ अवैध संबंध था. वह कई बार किसी शख्स के साथ पकड़ी गई है. अंजली के मुताबिक, सतीश ने उन्हें एक बार बताया था कि उनकी पत्नी को किसी ने 1090 चौराहे पर किसी लड़के के साथ देखा था. इसे लेकर सतीश के घर में लड़ाई-झगड़ा हुआ था और वो इसे लेकर काफी परेशान रहते थे.
अंजली ने बताया कि जब सतीश ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ बात करते हुए पकड़ा था तब पत्नी ने कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ सुसाइड कर लेगी और नाम सतीश पर लगा देगी.
भावना सिंह ने क्या लगाए थे आरोप
इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया था कि, “बीते जनवरी में वह (पति) किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी. उसको मेरी बच्ची ने देख लिया था. बच्ची ने इस बारे में मुझे जानकारी दी थी. जब मैंने उस लड़की को पकड़ा तो घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया कि किसी को बताना नहीं. इस तरह की कई सारी घटनाएं हुई थीं.”
ADVERTISEMENT
पत्नी भावना सिंह ने आगे बताया था,
“मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जिस पर वह लड़कियां रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”
पुलिस भी खड़े कर रही सवाल
पत्नी ने परछाई वाली बात पुलिस को बताई है. पत्नी के मुताबिक, वह परछाई हत्यारे की थी, जो घटना को अंजाम देने के बाद और अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस तो मृतक की पत्नी के बयान पर भी सवाल खड़े कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस का कहना है कि दिवाली वाली रात में करीब 2 बजे जब एसके सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था, तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने की जानकारी और उनकी लोकेशन हत्यारे को किसने दी? बता दें कि हत्या में 4 गोली चली है. 2 गोली मृतक के गर्दन और कान के पास से सटाकर मारी गई है. वहीं, एक गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिस फायर हुई है. हालांकि, पत्नी का दावा है कि सिर्फ एक ही गोली चली है.
ADVERTISEMENT