लखनऊ: हिंदू महासभा ने थाने का किया घेराव, टीले वाली मस्जिद पर निकालना चाहते थे शोभायात्रा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना पर अखिल भारत हिंदू महासभा धरना प्रदर्शन कर रही है और गुडंबा थाने पर हनुमान चालीसा का…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना पर अखिल भारत हिंदू महासभा धरना प्रदर्शन कर रही है और गुडंबा थाने पर हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रही है. लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद पर लक्ष्मण टीला स्वाभिमान यात्रा निकालने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. जिसके चलते रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा टीले वाली मस्जिद पर स्वाभिमान यात्रा निकालने वाली थी.
अखिल भारत हिंदू महासभा का मानना है कि टीले वाली मस्जिद पूर्व में लक्ष्मण टीला था. इसी के चलते लक्ष्मण टीला स्वाभिमान यात्रा निकालना चाह रही थी. जिसका ऐलान शनिवार अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने की थी. लेकिन गुडंबा पुलिस ने उनको देर रात गिरफ्तार कर लिया. जिसके चलते अब अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और वह लखनऊ के गुडंबा थाना का घेराव करने पहुंचे हैं और वहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया, “कल स्वाभिमान लक्ष्मण टीला यात्रा निकालनी थी उसको लेकर के ऋषि त्रिवेदी जी ने ऐलान किया था. जिसके चलते हम लोगों ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दिया है. जिसके चलते हम लोगों ने कहा कि हम लोग सांकेतिक तौर पर एक छोटा सा हवन कार्यालय पर करेंगे, उसके बावजूद भी गुडंबा थाना के इंस्पेक्टर ने उनको रात 12:15 बजे गिरफ्तार कर लिया.”
उन्होंने आगे कहा, “हम लोग उसका विरोध करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं और हमारी मांग है कि ऋषि त्रिवेदी जी को तत्काल रिहा किया जाए और हम लोग सांकेतिक तौर पर हवन भी करेंगे, उसकी हमें अनुमति दी जाए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्पेशल रिपोर्ट: लखनऊ को बनाया जाएगा अयोध्या का गेटवे, क्या नाम भी बदलने की तैयारी? जानें
ADVERTISEMENT