लखनऊ के पार्क में झूले से लटका मिला मासूम छात्र का शव, दी जान या हुई हत्या? बना रहस्य

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

लखनऊ: पार्क में झूले से लटका मिला छात्र का शव, दी जान या हुई हत्या?
लखनऊ: पार्क में झूले से लटका मिला छात्र का शव, दी जान या हुई हत्या?
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां क्लास-9 में पढ़ने वाले छात्र का शव पार्क के झूले से लटका मिला है. जब सुबह लोग पार्क में टहलने निकले तो मासूम का झूले से लटका शव देखकर वह सन्न रह गए. मामले की सूचना लोगों ने फौरन पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. देखने में लग रहा है कि मासूम ने अपनी जान दी है.  मगर परिवार की तरफ से कहा जा रहा है कि मासूम को किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी और वह पढ़ाई में भी काफी तेज था. परिवार का कहना है कि उनका बेटा अपनी जान नहीं दे सकता.

देर रात हो गया था घर से गायब

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला लखनउ के थाना जानकीपुरम से सामने आया है. यहां रहने वाले आलोक सिंह जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर में पिछले पांच साल से हेमंत सिंह परिवार के साथ रहते हैं. उनका बेटा सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9 का छात्र था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि छात्र देर रात घर से अचानक गायब हो गया था. इसके बाद उसका शव आकांक्षा परिसर पाकेट-2 के पार्क के झूले से लटका मिला. जब लोग सुबह पार्क में टहलने के लिए आए तब नाबालिक छात्र का शव देखकर लोग दंग रह गए. मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा  पढ़ने में तेज था. उसकी किसी से लड़ाई भी नहीं होती थी. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये हुआ कैसे?

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी ने बताया, “बच्चे का शव फंदे में लटकता हुआ मिला है. छात्र सीएमएस का छात्र था. लोगो ने सूचना दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT