लखनऊ: बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हादसे के बाद अपार्टमेंट के आसपास के इलाके सील
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बुल्डोजर से इमारत ढहाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. हजरतगंज में याजदान बिल्डर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बुल्डोजर से इमारत ढहाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया था.
हजरतगंज में याजदान बिल्डर की अलाया अपार्टमेंट में एक बिल्डिंग गिराने के दौरान बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया था, जिससे आस-पास के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके अलावा वहां पर खड़ी गाड़ियां भी टूट गई थीं.गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इमारत की चपेट में नहीं आया था.
अब लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अपार्टमेंट के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. बिल्डिंग के चारों तरफ के रास्तों को सील कर दिया गया है. पीएसी बल तैनात किया गया है.
जर्जर और खतरनाक हो चुके अपार्टमेंट के आसपास के रास्ते पर बैरिकेडिंग करके डेंजर लिखे हुए बैनर लगा दिए गए हैं.आसपास रहने वालों को तोड़फोड़ का काम चलने तक बिल्डिंग के पास वाले रास्ते के बजाए दूसरे रास्ते से जाने सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, शनिवार को हुए हादसे के बाद अब अपार्टमेंट में तोड़फोड़ का काम मैनुअली चलेगा. बता दें कि इस बिल्डिंग में कुल 48 फ्लैट थे, जिसमें से 37 फ्लैट बेचे जा चुके थे.
शनिवार को हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एलडीए के वीसी ने कहा था कि मामले की जांच करवाई जाएगी.उन्होंने ये भी कहा था कि अब आगे से पूरी इमारत मैनुअली तोड़ी जाएगी. मशीन से धवस्तीकरण नहीं होगा. गौरतलब है कि मुंबई की कंपनी को 42 लाख रुपये में इमारत को गिराने का ठेका दिया गया था.
लखनऊ यूनिवर्सिटी: अब हॉस्टल के बाहर रात 10 बजे के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे स्टूडेंट्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT