‘भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा’, झूठे रेप केस में फंसाने का आरोप लगा युवक ने दे दी जान

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित शिप्रा अपार्टमेंट में एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ठेकेदार का नाम प्रशांत सिंह बताया जा रहा हैं. ठेकेदार प्रशांत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, महिला ने रेप के आरोप में जेल भिजवाया था. जानकारी के मुताबिक मृतक ठेकेदार प्रशांत विजय सिंह पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि एक बात जो निकलकर सामने आ रही है कि मृतक पर 376 का मुकदमा दर्ज था और वह जमानत पर बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद वह तनाव में था और इसलिए आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं.

मृतक पर पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी ने 4 माह पूर्व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद प्रशांत सिंह जेल चला गया. बताया जा रहा है कि जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद मृतक डिप्रेशन में रहता था. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. प्रशांत सिंह ने अपने सुसाइड नोट में पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी को कोट करते हुए लिखा है कि, तुमने झूठा रेप का केस किया. भगवान तुम्हें माफ नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं मृतक के भाई स्वतंत्र विजय सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि पीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर तैनात महिला अधिकारी और उसके पिता ने उससे 40 लाख ऐंठ लिए थे. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उसका भाई अधिकारी से लगातार पैसे वापस मांगता था लेकिन वह लोग उसे धमकाया करते थे.

वहीं महिला अधिकारी ने विगत 3 मई को उनके भाई पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया. हम लोगों ने अगस्त में उसकी जमानत कराई. जब वह जमानत पर जेल से बाहर आया तब वह बहुत परेशान रहता था. जेल से बाहर आने के बाद भी पूजा और उसके पिता गोपाल लगातार फोन करके धमकी देते थे. जिसके चलते मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वह डिप्रेशन में था.

सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, सांसद विनोद सोनकर के पिता की तेरहवीं में हुए शामिल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT