योगी के दोबारा CM बनने के बाद पहली बार लगा जनता दरबार, जानें फरियादियों ने क्या बताया
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीएम आवास पर सोमवार को पहली बार जनता दरबार लगाया गया.…
ADVERTISEMENT
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीएम आवास पर सोमवार को पहली बार जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान प्रदेश भर से आए कई लोगों ने लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया.
हालांकि, इस मौके पर कई लोगों की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो पाई और अधिकारियों ने उनका शिकायती पत्र लेकर उन्हें वापस कर दिया. इससे कई फरियादियों को निराशा हुई, क्योंकि वह सीएम योगी से मिलकर अपनी शिकायत उनके सामने रखना चाहते थे.
इस दौरान सोनभद्र से अपनी बहन के साथ आए एक युवक ने दावा करते हुए बताया कि वह 155 बार सीएम योगी के जनता दरबार में आ चुका है, इस पहले वह पूर्व सीएम अखिलेश यादव के दरबार में भी पहुंचा था, लेकिन अभी तक उसकी सुनवाई नहीं हो सकी है.
यूपी तक ने जब उन फरियादियों से बात की जिनकी सीएम योगी से मुलाकात नहीं हो पाई तो पाया कि वे लोग काफी निराश थे. इनमें किसी के बेटे की हत्या हुई है, तो किसी का खेत छीन लिया गया है. ऐसे कई परेशान लोग थे जो घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन सीएम योगी से मिलने का उन्हें मौका नहीं मिला. हालांकि, अधिकारियों ने सबके पत्र लेकर, उन्हें कार्रवाई का आश्वासन जरूर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
श्रावस्ती में CM योगी ने शुरू किया ‘स्कूल चलो अभियान’, बच्चों को अपने हाथों से परोसा खाना
ADVERTISEMENT