लखनऊ: 400 रुपये दिहाड़ी का लालच दे लाए मजदूर, लिटाकर करने लगे सबका ‘इलाज’, मचा बवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 100 मजदूरों को पहले तो मजदूरी का लालच दिया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दवाई दी गई, फिर उनका ‘इलाज’ शुरू कर दिया गया. लेकिन इस बीच मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर मेडिकल टीम पहुंची. कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई.

मामले की जांच-पड़ताल में सामने आया कि मेडिकल कॉलेज की एफिलेशन लेकर फर्जी मरीजों को तैयार किया गया. उन्हें वीगो और बोटल लगाकर ‘इलाज’ किया जा रहा था.

मजदूरों की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज के डॉक्टर शेखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा ने कहा, “एक मजदूर ने शिकायत की कि एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज में कुछ मजदूरों को अलग-अलग जगह से ले जाया गया है. इन्हें 400 से 500 रुपये तक दिहाड़ी के रूप में दिए जाने का लालच दिया गया. साथ ही 3 टाइम खाना दिया जाएगा. इसके बाद जब ये अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनका ‘इलाज’ किया जाने लगा.”

उन्होंने आगे कहा, “सूचना मिलते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अफसर और आसपास 2-3 थानों की पुलिस फोर्स भेज दी गई. जांच में पता चला है कि जिन मजूदरों का ‘इलाज’ किया जा रहा था, वो बीमार नहीं थे. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज के डॉक्टर शेखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: 3 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दादी पर प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर कराने का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT