लखनऊ: एक और हैरान करने वाली घटना, जिम में वर्कआउट करते हुए अचानक गिर पड़े डॉक्टर, हुई मौत
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिम में वर्कआउट करने के दौरान एक…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिम में वर्कआउट करने के दौरान एक डॉक्टर की मौत हो गई. लखनऊ के विकास थाना क्षेत्र स्थित एक जिम में वर्कआउट करते समय 41 साल के डॉक्टर संजीव पाल की मौत हो गई. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और विशरा को सुरक्षित रख लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विकास नगर 8 में रहने वाले डॉक्टर संजीव पाल जौनपुर के रहने वाले थे और बाराबंकी के पुलिस लाइन अस्पताल में तैनात थे. जिनकी उम्र 41 वर्ष थी और अपनी 2 बेटियो और पत्नी के साथ लखनऊ के विकास नगर में रहते थे.
डॉक्टर संजीव पाल रोजाना की तरह है जिम एक्सरसाइज करने गए थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई आनंन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना वहां के लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉक्टर जिम के बेंच पर बैठकर एक्सरसाइज कर रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और वहीं बैठे-बैठे वो बेंचे से नीचे गिर पड़े. जिसके बाद जिम में वर्कआउट करने आए अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि तत्काल जिम ट्रेनर और अन्य लोग डॉक्टर के पास पहुंचे और डॉक्टर को उठाकर डिवाइन हार्ट अस्पताल भिजवाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक पड़ने के बाद ट्रेनर ने डॉक्टर को सीपीआर(Cardiopulmonary resuscitation) भी दिया गया लेकिन वह रिकवर नहीं कर पाए, फिर तत्काल उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. जानकारी अनुसार कुछ माह पूर्व डॉक्टर ने अपनी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी करवाई थी. विकास नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने मौत हार्ट अटैक की वजह से बताया है. हालांकि,शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और विशरा को सुरक्षित रख लिया गया है.
यूपी के इस जिले में आलू की फसल पर हो रहा शराब का छिड़काव, किसान गिना रहे फायदे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT