लखनऊ: बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार माफिया के खिलाफ एक्शन कर रही है.वहीं गाजीपुर सांसद और माफिया मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. शुक्रवार को गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपया की संपत्ति कुर्क कर ली गई है.

बता दें कि लखनऊ के डालीबाग में बना मकान अफजाल की पत्नी फरहत के नाम है, इस संपत्ति को ही शुक्रवार को कुर्क किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की है.

प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप किये जाने के कारण अफजाल अंसारी की संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क किया है. बता दें कि ये कार्रवाई उत्तर-प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की संपत्ति पर भी प्रशासन ने पिछले रविवार को बड़ी कार्रवाई की थी. गाजीपुर जिला प्रशासन ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी का 7.51 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया था.

बता दें कि शनिवार को प्रशासन ने संपत्ति कुर्की का आदेश दिया था. गौरतबल है कि बीएसपी के टिकट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने जम्मू कश्मीर के वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी ने की सीएम योगी की तारीफ, अपने बच्चे के लिए की ये अपील

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT