बाबा की दुआ से बना अयोध्या सांसद...हजरत कासिम दरगाह पहुंचे अवधेश प्रसाद ने कही बड़ी बात
फैजाबाद से समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद लखनऊ में दरगाह हज़रत कासिम शरीफ पहुंचे और उन्होंने यहां चादर चढ़ाई. चादर चढ़ाने के साथ ही अयोध्या सांसद ने यहां दुआ मांगी.
ADVERTISEMENT
Lucknow News : फैजाबाद से समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद लखनऊ में दरगाह हज़रत कासिम शरीफ पहुंचे और उन्होंने यहां चादर चढ़ाई. चादर चढ़ाने के साथ ही अयोध्या सांसद ने यहां दुआ मांगी. अवधेश प्रसाद ने शमा फ़िरोज़ा (मोमबत्ती जलाकर) किया रौशनी. दरगाह हज़रत कासिम शरीफ पहुंच अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस दरगाह से उनका और उनकी पार्टी की बुत पुराना रिश्ता है और वह अक्सर यहां आते रहे हैं.
बाबा की दुआ से बना सांसद...
लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने दरगाह पहुंच कहा कि, 'दरगाह हज़रत कासिम शरीफ पर नेता जी मुलायम सिंह ने यादव अभी इस दुनिया में नहीं हैं वो भी इस दरगाह पर आते थे .अमर सिंह भी यहीं बराबर आते थे.' अयोध्या सांसद ने आगे कहा कि, मैं सांसद भी बाबा की दुआ से बना हूं और उसकी चर्चा पूरे विश्व में है.
बता दें कि लखनऊ में दिलकुशा गार्डन स्थित दरगाह कासिम शहीद बाबा के तीन दिवसीय उर्स चल रहा था. अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद उर्स के अंतिम दिन दरगाह पहुंचे थे. अवधेश प्रसाद के साथ बड़ी संख्या में लोग दरगाह पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT