AISPLB ने की पाठ्यक्रम में हजरत इमाम हुसैन के बारे में पढ़ाने की मांग, दिया ये तर्क

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (AISPLB) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. बोर्ड ने पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का नाम और उनके बारे में जानकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है.

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने जानकारी देते हुए कहा,

“14 सौ साल पहले मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाने के लिए सबसे बड़े आतंकवादी यजीद से कर्बला के मैदान में मुकाबला किया था और मानवता की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दे दी थी इसीलिए,हजरत इमाम हुसैन की याद में हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है.”

यासूब अब्बास

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मौलाना यासूब अब्बास ने आगे बताया, “14 सौ साल पहले जब यजीद की फौजों ने इमाम हुसैन का रास्ता रोक दिया तो उन्होंने यजीदी आतंकवादियों से कहा कि तुम मेरा रास्ता छोड़ दो क्योंकि मैं तुम्हारी सरहदों से दूर हिंदुस्तान जाना चाहता हूं. जहां मुसलमान तो नहीं मगर इंसान रहते हैं.”

यासूब अब्बास ने यह भी बताया कि ‘हिंदुस्तान में रहने वाले दूसरे धर्म के लोग भी हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाते हैं. तो ऐसे में हिंदुस्तान के स्कूलों के पाठ्यक्रम में जहां भारत को आजाद कराने वाले महापुरुषों के वर्णन को पढ़ाया जाता है. ठीक इसी तरह स्कूल के सिलेबस में हजरत इमाम हुसैन के नाम को भी शामिल किया जाए और उनके बारे में पढ़ाया जाए.’

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी: मस्जिद पर गिरी बिजली और टूट गई मीनार, भीड़ को देख इमाम ने उठाया ये कदम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT