कानपुर में चेयरमैन प्रत्याशी के पति को मारी गोली, पुलिस को फिर भी है ‘डाउट’
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं. इसी बीच कानपुर से एक हैरान कर देने वाली…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं. इसी बीच कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले यहां नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के पति को कथित तौर से गोली मारी गई है. वोटिंग से पहले गोली चलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला घाटमपुर नगर पालिका से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव पर ये हमला किया गया है.
बताया जा रहा है कि गोली निर्दलीय उम्मीदवार पति के बांए हाथ में लगी है. गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया है. आरोप है कि अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद बदाश मौके से फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
इन जिलों में हो रही निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग
बता दें कि आज यानी 11 मई को दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें से 7 महापौर की सीट भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि आज प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, महोबा, बांदा, हमीरपुर, संत करीब नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, भदोही, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, मिर्जापुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में मतदान हो रहा है..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT