कानपुर के कुएं में उतराती मिली थी इस युवक की बॉडी, परिवार को लगा हादसा पर कहानी तो ये निकली

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: पुलिस को कुछ दिन पहले खबर मिली की एक युवक का शव कुएं में पड़ा है. कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव कुएं में तैरता मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत के बारे में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसको लेकर युवक की हत्या का शक जताया जाए. परिवार को भी किसी पर शक नहीं था. ऐसे में पुलिस और परिवार ने युवक की मौत को हादसा मान लिया और केस बंद कर दिया.

मगर इस केस में मृतक युवक को इंसाफ मिलना था. फिर इस मामले में वो हुआ, जिसे जान पुलिस भी सन्न रह गई और परिवार भी हैरान रह गया. दरअसल पुलिस और परिवार जिसे हादसा मान रहे थे, वह हत्या निकली. युवक की मौत हादसा नहीं थी, बल्कि युवक की हत्या की गई थी. जानिए आखिर इस मामले में ऐसा क्या हुआ, जिससे हर कोई हैरान रह गया.

आखिर क्या है पूरा मामला

कानपुर का रहने वाला 21 साल का पवन बीते 20 दिसंबर को अपने घर से मार्केट के लिए निकला था. मगर वह वापस घर ही नहीं आया. पवन अचानक गायब हो गया. परिजनों ने उसे काफी खोजा. पुलिस को भी खबर दी. मगर वह नहीं मिला. घटना के करीब 4 दिन बाद पुलिस को सूचना मिली की एक कुएं में किसी युवक की लाश पड़ी हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो लाश कुएं में तैर रही थी. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. दरअसल वह लाश पवन की ही थी. पवन के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नहीं मिला हत्या का कोई एंगल

बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या का खुलासा नहीं हुआ. परिजनों का भी कहना था कि पवन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में पुलिस और परिवार ने पवन की मौत को एक हादसा मान लिया. माना गया कि पवन की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई होगी. पोस्टमॉर्टम में भी यही आया कि युवक की मौत डूबने से ही हुई है.

मगर फिर ये सामने आया

परिवार बेटे की मौत का गम मना ही रहा था कि तभी उसे पता चला कि जिस दिन पवन घर से गायब हुआ था, उस दिन उसे शराब के ठेके पर 2 युवकों के साथ देखा गया था. परिवार को पता चला कि पवन के साथ एक गोरे रंग का लड़का था और एक नाबालिग लड़का था. परिवार को पता चला कि पवन उन दोनों के साथ घर जाने के लिए निकला था. मगर पवन घर तो कभी आया ही नहीं.

ADVERTISEMENT

दोनों युवकों ने पवन को पहचानने से किया इनकार

परिवार ने अपने स्तर पर दोनों युवकों का पता लगाया और दोनों से पूछताछ की. मगर दोनों ने पवन को पहचानने से ही इनकार कर दिया. यहां से परिवार का शक इन दोनों पर गया. मामले की सूचना परिवार ने पुलिस को दी. ये जानने के बाद पुलिस के भी कान खडे़ हो गए.

पुलिस ने घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. सीसीटीवी में पवन उन दोनों लड़कों के साथ शराब की दुकान पर जाते हुए दिखा. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों लड़कों को बुलाया और सख्ती से दोनों के साथ पूछताछ की. इसके बाद ये पूरा मामला खुल गया.

ADVERTISEMENT

सिर्फ इसलिए की थी पवन की हत्या

पुलिस पूछताछ में दोनों लड़कों ने पूरे केस का खुलासा कर दिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लड़के का किसी बात को लेकर पवन से विवाद हो गया था. इसके बाद नाबालिग लड़के ने गुस्से में आकर पवन को धक्का दे दिया. पवन सड़के के किनारे गिर गया. इस दौरान वह बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों आरोपी युवकों ने पवन को जिंदा ही उठाया और उसे कुएं में फेंक दिया.

कुएं में पानी था. ऐसे में पवन की कुएं में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है. मामले में केस दर्ज भी कर लिया गया है. दरअसल जब पुलिस को मृतक का शव मिला तो शव पर चोट का कोई निशान ही नहीं था. पोस्टमॉर्टम में भी मारपीट या चोट का निशान सामने नहीं आया था. ऐसे में मान लिया गया कि मौत हादसे से हुई है. मगर आखिरकार ये हत्या का मामला निकला और पुलिस ने इस हत्या के केस का खुलासा कर दिया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT