अखिलेश से मुलाकात के बाद बदल दी गई सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल, हाथ हिला किया अभिवादन
Kanpur News: कानपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को आज यानी बुधवार कानपुर जेल से महाराजगंज (Maharajganj)…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: कानपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को आज यानी बुधवार कानपुर जेल से महाराजगंज (Maharajganj) की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि कानपुर जेलर ने कानपुर जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी की सुरक्षा को खतरा बताते हुए उन्हें यहां से ट्रांसफर करने की अपील की थी. उसी अपील पर शासन ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज की जेल में भेज दिया है.
किया अभिवादन
बता दें कि जेल से बाहर निकलने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने वहां खड़े लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उनके चेहरे पर जेल में बंद रहने का तनाव साफ दिख रहा था. मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर भी वह कुछ नहीं बोले और जीप में बैठकर पुलिस के साथ महराजगंज को रवाना हो गए. बता दें कि इस दौरान सपा विधायक के कई परिजन और कार्यकर्ता भी जेल के बाहर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने की थी मुलाकात
आपको बता दें कि बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जेल में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान सपा विधायक ने पुलिस प्रशासन पर साजिश के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT
क्या है आरोप
सपा विधायक पर कानपुर में अपने पड़ोस में रहने वाली महिला नाज के प्लाट पर साजिश करके आग लगाने का आरोप है. इसी आरोप में वह और उनके भाई रिजवान जेल में बंद हैं. इसी के साथ सपा विधायक पर आगजनी के अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाने और बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का भी आरोप है.
ADVERTISEMENT
फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस दर्ज, फर्जी आधार कार्ड प्रयोग करने का आरोप
ADVERTISEMENT