कानपुर में 2 महीने में तीसरी महिला की लाश, क्या है 'A' लिखे हाथ वाली मिस्ट्री?

रंजय सिंह

Kanpur murder mystery: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 2 महीनों में तीसरी महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. ताजा मामला सचेंडी इलाके का है, जहां धर्मगतपुर नहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ.

ADVERTISEMENT

Kanpur woman murder case
कानपुर में 2 महीने में तीसरी महिला की लाश मिलने से हड़कंप, हाथ पर लिखा 'A' बना रहस्य
social share
google news

Kanpur murder mystery: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते 2 महीनों में तीसरी महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. ताजा मामला सचेंडी इलाके का है, जहां धर्मगतपुर नहर के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. इस महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके हाथ पर कैपिटल लेटर 'A' गुदा हुआ था, जिसे मिटाने की कोशिश की गई थी.

तीन हत्याएं, एक पैटर्न – पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पिछले दो महीनों में कानपुर में तीन अज्ञात महिलाओं की लाशें मिली हैं, जिनकी पहचान और कातिलों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

  • 4 मार्च – घाटमपुर में एक महिला का सिर और हाथ कटा शव बोरे में मिला, लेकिन पहचान अब तक नहीं हो पाई.
  • भीमसेन इलाका – एक बोरे में महिला की लाश मिली, साथ में एक रिंच भी था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि उसे किसी गाड़ी से लाकर डिग्गी से निकालकर फेंका गया होगा.
  • 17 मार्च – सचेंडी में गला दबाकर मारी गई महिला की लाश, जिसका हाथ पर 'A' लिखा हुआ था.

क्या है 'A' का रहस्य?

महिला के शव पर काले रंग की टी-शर्ट और लाल लोअर था. पुलिस के अनुसार, शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं, जिससे हिंसा की संभावना जताई जा रही है. हाथ पर 'A' लिखे होने से शक गहराता जा रहा है कि क्या तीनों मामलों में कोई कनेक्शन है? पोस्टमॉर्टम और जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें...

कानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के जिलों में महिला की तस्वीरें पहचान के लिए साझा की गई हैं. एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी का कहना है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है और नहर में बहकर आया होगा. फोरेंसिक जांच के बाद ही हत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.

पुलिस पर उठ रहे सवाल

कानपुर में लगातार अज्ञात महिलाओं की हत्या और शव मिलने से पुलिस की लचर जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह किसी गैंग का काम है, जो महिलाओं को निशाना बना रहा है? 

    follow whatsapp