कानपुर: छापे में मिले कई बक्से नोट, कारोबारी के साले ने बताया SP नेता से संबंध है या नहीं

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन के घर पर पड़े छापे में बरामद हुए कई बक्से नोट मिलने की धुरी कहीं और से नहीं खुद उनके छोटे भाई अम्ब्रीश के साले प्रवीण जैन से बनी थी. बता दें कि डीजीजीआई की टीम ने 22 तारीख को प्रवीण जैन के घर और उनके ट्रांसपोर्ट पर रेड मारी थी. प्रवीण का गणेश ट्रांसपोर्ट है, जिससे शिखर पान मसाले का माल भेजा जाता है. गौरतलब है कि टीम ने सबसे पहले शिखर पान मसाले के यहां छापा डाला था. यहां से लिंक मिलने पर डीजीजीआई टीम प्रवीण के घर पहुंची, फिर वहां से लिंक मिलने के बाद पीयूष जैन के घर छापा मारा गया.

खास बात ये है की प्रवीण का घर भी आनंदपुरी में पीयूष के घर के पास ही है. आपको बता दें कि प्रवीण जैन के यहां से डीजीजीआई ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया था.

पीयूष के भाई के साले ने कहा,

मेरे यहां 22 तारीख को छापा डाला गया था. टीम 40-45 लाख रुपये ले गई थी. पीयूष जैन के भाई अम्ब्रीश जैन से मेरी बहन की शादी हुई है. पीयूष का किसी पोलिटिकल पार्टी से लेना देना नहीं है. विपक्षी नेताओं के आरोप स्टंट हैं. पीयूष का पम्पी जैन से भी कोई मतलब नहीं, लेकिन मैं पम्पी जैन को जनता हूं. मेरे यहां पड़े छापे से उनका कोई लेना देना नहीं है.

प्रवीण जैन

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि डीजीजीआई ने खुद प्रेस नोट जारी कर प्रवीण के गणेश ट्रांसपोर्ट और घर में छापे के दौरान एक करोड़ रुपये बरामद करने की जानकारी दी थी, लेकिन प्रवीण ने 40-45 लाख रुपये बरामद होने की बात कही है.

कानपुर में कारोबारी पर रेड, करीब 150 करोड़ रुपये कैश जब्त, गिनती जारी, नोट से कई बक्से भरे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT