कानपुर में युवक ने बीच सड़क लड़की को दौड़ाया, गली में खींच ले गया! लोगों ने यूं बचाई जान
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसने भागकर लड़की को बीच सड़क पर जबरन पकड़ लिया और उसे एक गली में खींचते हुए ले गया. फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की को कर रहा है लगातार परेशान
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के किदवई नगर इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ध्रुव नाम का लड़का काफी दिनों से लड़की के पीछे पड़ा हुआ है. आरोप है कि युवक लगातार लड़की को परेशान करता है और उससे जबरन बात करने की कोशिश करता है. लड़के ने लड़की को फोन करने भी शुरू कर दिए. मगर लड़की ने उसका नंबर ब्लॉक मार दिया.
इस बात से युवक इतना भड़क गया कि वह बीच सड़क पर ही लड़की के पीछे पड़ गया और उसको भागते हुए पकड़ लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक लड़की को गली में खींचते हुए ले गया. इससे पहले युवक लड़की पर हमला करता, तभी वहां लड़की को बचाने के लिए लोग आ गए. लोगों को देख आरोपी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोपी युवक गिरफ्तार
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर एसीपी संतोष सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लड़के की पहचान कर ली गई है. केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT