पत्नी पर एसिड फेंकने का आरोप लगाने वाले पति ने अब कहा- तेजाब नहीं गर्म पानी गिर गया था
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी पर एसिड फेंकने का आरोप लगाने वाला पति अब पलट गया है. पति ने पहले अपनी पत्नी पर एसिड…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी पर एसिड फेंकने का आरोप लगाने वाला पति अब पलट गया है. पति ने पहले अपनी पत्नी पर एसिड फेंकने का आरोप लगाया और उसे जेल भिजवा दिया, लेकिन अब इस आरोप से ही पलट गया है. उसका और उसकी मां का कहना है कि उसके ऊपर गर्म पानी गिर गया था. यानी अब वो अपनी पत्नी को बेकसूर बता रहा है.
दरअसल, कानपुर के कलेक्टर गंज इलाके में रहने वाला डब्बू गुप्ता कुछ नहीं करता है. इसकी नशेबाजी से उसकी पत्नी पूनम काफी परेशान रहती है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी इधर-उधर काम करके अपने घर का खर्चा चलाती है. शनिवार की रात को पत्नी किसी के यहां से घर पहुंची तो पति काफी नशे में घर आया.
पति डब्बू गुप्ता ने पत्नी से पूछा कि इतनी देर से क्यों आई? कहां चली गई थी? इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी और दोनों पति पत्नी में आपस में मारपीट भी होने लगी. इसके बाद अचानक पति चिल्लाने लगा की पत्नी ने मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया. मोहल्ले में हंगामा मच गया. तुरंत पुलिस भी आ गई और पत्नी को गिरफ्तार करके थाने ले गई.
पति की एफआईआर पर पुलिस ने पत्नी पूनम को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया. इस दौरान पति थाने में जमकर आरोप लगाता रहा कि पत्नी ने मेरे ऊपर तेजाब डाला है, लेकिन 24 घंटे बाद पति घर पहुंचा तो उसका बयान ही बदल गया. अब पति कह रहा है कि मेरे ऊपर पत्नी ने तेजाब नहीं डाला था, मैं नशे में था, गुस्से में था.
पति ने कहा कि मैं पानी उतार रहा था, वही पानी मेरे चेहरे पर गिर गया, मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पूनम की सास कैलाशा देवी भी कह रही है कि मेरी बहू ने कोई तेजाब नहीं डाला, बेटा ही पानी उतार रहा था वही पानी गिर गया, जबकि पुलिस का कहना है कि पति की शिकायत पर पत्नी को गिरफ्तार करके हम जेल भेज चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर में पत्नी ने पति के चेहरे पर फेंक दिया तेजाब! इस घटना की वजह आपको कर देगी ‘विचलित’
ADVERTISEMENT