कानपुर: पूर्व राज्यमंत्री विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार को बड़ा मामला सामने आया है. बीजेपी नेता गुरविंदर सिंह उर्फ विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार को बड़ा मामला सामने आया है. बीजेपी नेता गुरविंदर सिंह उर्फ विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. दोनों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनको देखने अस्पताल पहुंचे हैं.
आपसी विवाद बताई जा रही वजह
बताया जा रहा है कि विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने आपसी विवाद के चलते नींद की गोलियां खा कर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिससे उनकी हालत बेहद बिगड़ गई. यह घटना कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां गुरविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ विक्की अपने दो बच्चे और बीवी के साथ रहते हैं. आपसी विवाद के बाद लड़ाई के चलते विक्की छाबड़ा की पत्नी परमिंदर कौर ने नींद की गोलियां खा ली. जिसके बाद विक्की छाबड़ा ने भी कुछ गोलियां निगल ली. दोनों की हालत बिगड़ते देख बच्चों अंगद और साक्षी का ने पड़ोसियों को फोन कर घटना की जानकारी दी.
अस्पताल पहुंचे सतीश महाना
मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी को लेकर रीजेंसी अस्पताल पहुंचे. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और कई नेता मौके पर पहुंच गए और कई घंटों तक वहीं रहे. सूत्रों की माने तो विक्की छाबड़ा की पत्नी की हालत गंभीर है. वहीं विक्की खुद खतरे से बाहर हैं, दोनों का इलाज जारी है. बता दें कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा पूर्व राज्य मंत्री (यूपी पंजाब एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट) थे. इसके साथ ही भाजयुमो के दिल्ली प्रभारी रह चुके हैं. सतीश महाना और विक्की पुराने मित्र हैं. मीडिया से बात करते हुए सतीश महाना ने बताया कि कि दोनों की हालत सामान्य है. कल होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से दोनों ने यह कदम उठाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT