देवरिया से गोरखपुर पिकनिक के लिए आ रही स्कूली बस पलटी, एक की मौत, कई बच्चे घायल

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News:  देवरिया से गोरखपुर पिकनिक के लिए आ रही स्कूली बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कूली बस खाई में पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे में स्कूली बस चालक को भी गंभीर चोट आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के NH 28 फोरलेन पर रधुनाथपुर गांव के पास सुबह के समय यह हादसा हुआ. स्कूली बच्चे, देवरिया के ड्रीम डिफेंस सीनियर एकेडमी के छात्र थे. स्कूली बस 62 छात्रों और शिक्षकों को लेकर गोरखपुर पिकनिक पर आ रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूली छात्रों को गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही तारामंडल, रामगढ़ ताल और नौका विहार जाना था. बताया जा रहा है कि जैसे ही सुबह करीब 10 बजे स्कूली बस खोराबारथाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास NH 28 फोरलेन पर पहुंची तो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई. इस हादसे में साइकिल सवार की भी मौत हो गई.

आधा दर्जन बच्चे हो गए घायल

इस हादसे पर विद्यालय की शिक्षिका अल्पना गुप्ता ने बताया कि, “हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. वहीं बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एक बच्चा भी गंभीर घायल है. सभी घायलों को सीएचसी भेज दिया गया है.”

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्कूल बस को खाई में पलटे देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को बस से बाहर निकाला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

क्या कह रही है पुलिस

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिशनोई ने बताया, “रामनगर करजहा चौकी के पास सुबह 10 बजे के लगभग एक स्कूली बस हादसा का शिकार हो गई. यह बस देवरिया से गोरखपुर बच्चों के पिकनिक के लिए आ रही थी.  बस में कुल 65 छात्र सवार थे. बस ड्राइवर ने एक साइकल सवार को बचाने के चक्कर में अचानक से यूटर्न ले लिया और बस पलटकर खाई में जा गिरी. साइकल सवार को बचाने का ड्राइवर ने प्रयास किया, लेकिन उसकी तत्काल मौक़े पर मौत हो गई है.”

गोरखपुर: घर से आ रही थी बदबू तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, बेटे की करतूत देख सब हैरान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT