नोएडा में बैठकर अमेरिकी लोगों को भी हिला कर रख दिया, इन ठगों की ठगी का कांड जान चौंक जाएंगे 

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

UP News:  नोएडा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे ठग गैंग का खुलासा किया है, जो नोएडा से बैठकर ही अमेरिका में अमेरिकी लोगों को ठगता था और उन्हें अपना शिकार बनाता था. ये गैंग नोएडा में बैठकर अमेरिकी लोगों को उनके बैंक अकाउंट हैंक होने का डर दिखाता था और फिर उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करके उन्हें ठग लेता था. 

नोएडा पुलिस ने भर्जी कॉल सेंटर खोलकर बैठे इस ठग गैंग के 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. इसी के साथ पुलिस ने इनके पास से 27 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 20 हेड फोन भी बरामद किए हैं.

नोएडा में बैठकर ऐसे बनाते थे अमेरिकी लोगों को अपना शिकार

दरअसल ये लोग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर नोएडा में बैठे अमेरिका में नागरिकों के सिस्टम पर पॉप अप भेज कर उनके सिस्टम को हैक कर देते थे. फिर यहां से उन लोगों को फोन किया जाता था. उनसे कहा जाता कि उनका बैंक अकाउंट हैंक कर लिया गया है. 
फिर ये लोग खुद को दिग्गज कंपनियों के कर्मचारी बताते और कहते कि वह उनके बैंक खाते को सुरक्षा देंगे और उनका कंप्यूटर भी ठीक कर देंगे. इसके नाम पर ये लोग अमेरिकी लोगों से बिटकॉइन, एप्पल, वॉलमार्ट या फ्लिपकार्ट के गिफ्ट कार्ड के रूप में पैसा लेते थे.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया, सेक्टर-59 में एक फेक कॉल सेंटर की जानकारी मिली थी. थाना सेक्टर-58 पुलिस मौके पर पहुंची और इनकी जांच की. फिर सामने आया कि ये लोग अमेरिकी लोगों के साथ ठगी कर रह थे. ये लोग अमेरिकी लोगों को उनका बैंक अकाउंट सीज होने का डर दिखाते और फिर उनसे ठीक करने के नाम पर पैसे लेते. सभी को अरेस्ट कर लिया गया है.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT