परीचौक से नोएडा एयरपोर्ट के बीच अब पॉड टैक्सी की बजाय चलेगी लाइट रेल ट्रांजिट, कैसी होगी ये?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परिचौक से जोड़ने के लिए अब पॉड टैक्सी नहीं चलाई जाएगी. अब परीचौक और नोएडा एयरपोर्ट के बीच लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) चलाई जाएगी. इसको लेकर व्यवहार्यता रिपोर्ट (फिजीबिलिटी रिपोर्ट) तैयार कराई जा रही है.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर
गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उम्मीदें हैं कि वो इस इलाके में तरक्की की नई इबारत लिखेगा. ऐसी उम्मीदों के पीछे यहां तेजी से तैयार होता इंफ्रास्ट्रक्चर और नई-नई तरह की सर्विसेज हैं. ऐसी ही एक नई सेवा का जिक्र अब तेज हुआ है और उसका नाम है लाइट रेल ट्रांजिट यानी कि एलआरटी. आपको बता दें कि पहले यह योजना बनाई गई थी ग्रेटर नोएडा के मशहूर परी चौक को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पॉड टैक्सी सर्विस की मदद से जोड़ा जाएगा. पर अब इस प्लान में बदलाव हुआ है.









