नोएडा: 2 महीने बाद जैकेट बदलने पहुंची महिला, दुकानदार ने किया मना तो पति से पिटवाया

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के अट्टा मार्केट में जैकेट न बदलने को लेकर हुए विवाद के बाद 2 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर दुकान में घुस गए और दुकानदार को बुरी तरह पीटा. मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली 20 की पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो अट्टा मार्केट में जैकेट का कारोबार करने वाले आरोश नंदा के दुकान का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोश नंदा अपनी दुकान में बैठे हुए थे और 2 महिला ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दो युवक दुकान में घुस आए जो हाथ में लाठी-डंडा लिए हुए थे. इनमें से एक युवक बेरहमी से आरोश नंदा पर वार करने लगा. इस दौरान डंडा टूट कर दूर गिर गया, लेकिन उस युवक ने हमला जारी रखा. तभी वहां एक अन्य व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक उससे भी हाथापाई करता नजर आया.

इस मारपीट की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. कई लोग वहां पहुंच गए और इस मारपीट को रुकवाया. लेकिन तब तक दुकानदार नंदा का सिर फट गया था और हाथ में भी चोट आई थी. दुकानदार को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

नोएडा जोन-1 के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने दुकान से एक जैकेट खरीदा था और दो महीने बाद जैकेट को बदलने के आई थी. दुकानदार आरोश नंदा ने जैकेट को बदलने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उसने पति को बुला लिया, जिसने अपने साथी के साथ आकर आरोश नंदा के साथ मारपीट की. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रजनीश वर्मा ने आगे बताया कि मारपीट करने वाले दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन मेडिकल के आधार पर धारा-308 बढ़ाई गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा: दो फ्लोर के बीच अटकी लिफ्ट और 30 मिनट तक फंसे रहे कई छात्र, ऐसे निकाला बाहर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT