नोएडा: सोसायटी में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कार ने रौंदा, हुई मौत, घटना CCTV में हुई कैद
नोएडा के पॉश हाउसिंग सोसायटी में इवनिंग वॉक करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला को कार ने रौंद दिया.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा के पॉश हाउसिंग सोसायटी में इवनिंग वॉक करना एक बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया. सोसायटी से निकल रही एक कार ने बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. वहीं, पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क कर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 76 वर्षीय कृष्णा नारंग अपने परिवार के साथ थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुण मॉर्डन सोसायटी में रहती थी. बुधवार की शाम को बुजुर्ग कृष्णा नारंग सोसायटी में इवनिंग वॉक कर रही थी, तभी उन्हीं के टावर में रहने वाले गौरव वालिया अपने गाड़ी से सोसायटी से बाहर निकल रहा था.
इस दौरान बुजुर्ग कृष्णा नारंग गौरव के गाड़ी के चपेट में आ गई. किसी तरह घायल को गौरव खुद अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बुजुर्ग के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
वहीं, यह पूरी घटना सोसायटी के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस को मृतक के परिवार के तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क कर जांच में जुटी हुई है. डीसीपी हरीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण सोसायटी के अंदर का है जिसमें एक बुजुर्ग महिला का एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी चालक द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई है. परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT