नोएडा: माता-पिता के बीच में सो रही 3 साल की मासूम की हुई मौत, होंठ पर था ये निशान
उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने माता-पिता के बीच में सो रही 3 साल की मासूम की मौत हो गई. दरअसल मासूम को सांप ने काट लिया. अचानक मासूम ने अपने माता-पिता को नींद से उठाया और कहा कि उसके पेट और कान में दर्द हो रहा है.
ADVERTISEMENT

नोएडा: माता-पिता के बीच में सो रही 3 साल की मासूम की हुई मौत, होंठ पर था ये निशान
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने माता-पिता के बीच में सो रही 3 साल की मासूम की मौत हो गई. दरअसल मासूम को सांप ने काट लिया. अचानक मासूम बच्ची ने अपने माता-पिता को नींद से उठाया और कहा कि उसके पेट और कान में दर्द हो रहा है. कुछ देर बाद वह वापस सो गई. इस दौरान माता-पिता ने सोचा कि शायद उसे मच्छर लग रहे हैं. उन्होंने जैसे ही मच्छरदानी हटाई तो वहां सांप दिखा.









