ग्रेटर नोएडा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ऑल्टो कार कंटेनर से टकराई, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार कंटेनर से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे जा धंसा और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

इस हादसे में कार सवार दो महिला, दो पुरुष को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कंटेनर को कब्जे में लेकर केंटनर चालक की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि हादसा ग्रेटर नोएडा के डाढा गोल चक्कर के पास हुआ. 130 मीटर रोड पर सामने से आ रहे कंटेनर में तेज रफ्तार ऑल्टो कार जा टकराई, जहां कंटेनर के नीचे ऑल्टो कार का आधा हिस्सा धंस गया. जिस समय हादसा हुआ ऑल्टो कार में 2 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थीं. चारों को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चारों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद कंटेनर चालक कंटेनर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है.

हादसे की जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज अनुज राणा ने बताया कि सामने से आ रहे डंपर में अनियंत्रित होकर कार टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है. चारों लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिनको पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, सब की हालत अब खतरे से बाहर हैं. कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस कंटेनर चालक को ढूंढने की कोशिश कर रही है. मामले में आगे की भी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा: लिया गया बकरे का सहारा, फिर भी पकड़ में नहीं आया सोसाइटी में घुसा तेंदुआ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT