CM योगी ने वर्ल्ड डेयरी समिट की तैयारियों का लिया जायजा, PM मोदी 12 को करेंगे उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. दोपहर बाद उन्होंने निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद थे.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन को रोक दिया था. एयरपोर्ट पर बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया.
मौके पर जेवर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे. लगभग 45 मिनट तक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ वहां से सीधे गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय की ओर रवाना हुए और इसके बाद इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर पंहुचे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने इंडिया एक्सपो मार्ट में 12 सितंबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम सभागार, हेलीपैड एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. डीएम सुहास एलवाई ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
जौनपुर: सीएम योगी के काफिले में घुसा सपा कार्यकर्ता, काले झंडे दिखाकर लगाए ये नारे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT