बांदा: जिस पत्नी को मरा दिखाकर पति ने दावा ठोका, वह कोर्ट में पेश होकर बोली- मैं जिंदा हूं

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोर्ट में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दुर्घटना में मारे जाने का दावा पेश कर क्लेम किया. वहीं मृत पत्नि के जीवित कोर्ट में पेश होने पर हड़कंप मच गया. पत्नी कोर्ट में पेश होकर बोली- जज साहब! मैं जिंदा हूं और मेरा पति कोर्ट में मुझे मृत दिखाकर क्लेम का पैसा लेकर मेरी हत्या करना चाहता है.

महिला की ऐसी बात सुनकर जज भी दंग रह गए और उन्होंने इस पूरे मामले की जांच SP बांदा को सौंपी है. इधर कोर्ट की कार्रवाई के पहले ही महिला का पति रफूचक्कर हो गया.

यह पूरा मामला जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के निवाईच गांव का है, जहां के रहने वाले दयाराम ने एक इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ अपनी पत्नी सुधा को मृत दिखाकर कोर्ट में क्लेम का केस दायर किया था. कोर्ट में बहस के दौरान महिला आई और कहा कि मेरी मौत नहीं हुी है, मैं जिंदा हूं, जब मामला गंभीर हो गया तो कोर्ट ने SP को आदेश देते हुए कहा कि इस प्रत्येक बिंदु पर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यदि महिला का कहना सही है तो दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी की जाए. कोर्ट ने SP को यह भी निर्देश दिए कि तब तक महिला को पर्याप्त सुरक्षा भी दी जाए, जिससे कोई व्यवधान न उत्पन्न हो पाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कोर्ट के सरकारी वकील विजय बहादुर परिहार और अतुल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट ने SP बांदा को आदेश में कहा कि जिस महिला को मृत दिखाकर याचिका दाखिल की गई है, वह जीवित कही जा रही है और स्वयं कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुई है, जिस कारण इस मामले में जांच करना बहुत जरूरी है.

कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि एफआईआर में सुधा देवी को मृतक बताया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कराया गया, उसके बाद विवेचना रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश हुई, एफआईआर 35/ 2014 धारा 279, 304 A थाना पैलानी में दर्ज है, कोर्ट ने कहा कि जिस महिला की मौत हो चुकी उसके लिए क्लेम का दावा किया गया है, लेकिन महिला जीवित है, मामला बेहद गंभीर है इसलिए सभी बिंदुओं में जांच करना जरूरी है. इधर महिला ने अपने पिता के साथ कोर्ट में दावा पेश करते हुए कहा कि वह सुमेरपुर हमीरपुर की रहने वाली है, उसकी शादी 1998 में हिन्दू रीति रिवाज से तहसील पैलानी के निवाईच गांव में हुई थी. शादी के बाद से दयाराम दहेज के लिए मारपीट करता था और घर से निकाले जाने पर महिला मायके में रह रही थी.

चित्रकूट मेले में आया 10 करोड़ का भैंसा! वजन 1.5 टन, खाता है मिनरल मिक्सचर, राजा वाले ठाठ

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT