Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, जानें क्या है इसके नियम
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी एक ऑडियो मैसेज जारी करके दी. वहीं पीएम के इस अनुष्ठान पर राम मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने जानकारी दी.
"ये बहुत अच्छी बात है… किस प्रकार से रामलला के प्रति समर्पित हैं, ये उनके इसी व्रत से पता चलता है।"
पीएम मोदी के 11 दिवसीय अनुष्ठान पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने जताई खुशी।#RamMandir #RamLala #Ayodhya #PMModi pic.twitter.com/hUU0jOzCeK
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 12, 2024
राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कही ये बात
इस पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि, ‘यह अच्छा है वह प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं. रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा है.’ सत्येंद्र दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बहुत कुछ करना पड़ता है. इसलिए पूजा पहले से प्रारंभ हो जाएगी. 14 जनवरी को खरमास खत्म हो जाएगा तो 15 या 16 जनवरी से वो कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि, ‘प्राण प्रतिष्ठा के पहले सारी प्रक्रियाएं होंगी. 22 जनवरी को सब काम पूरे रहेंगे उस दिन केवल प्राण प्रतिष्ठा की जो विधि है उसी को संपन्न करेंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री भी आएंगे. पीएम के जरिए क्या करेंगे ये जो आचार्य आएंगे वही बताएंगे’
क्या है अनुष्ठान
बता दें कि पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय यम-नियम पालन का अनुष्ठान शुरू किया है. देव प्रतिष्ठा को पार्थिव मूर्ति में ईश्वरीय चेतना के संचार का अनुष्ठान बताया गया है. इसके लिए शास्त्रों में अनुष्ठान से पूर्व व्रत के नियमों का निर्देश दिया गया है.प्रधानमंत्री को अपनी दैनिक दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन तो अनवरत करना.
ADVERTISEMENT
11 दिनों का अनुष्ठान
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT