डेढ़ किलो का मुकुट, गले में 500 ग्राम का हार, रामलला के आभूषणों की खासियत भी जान लीजिए

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. कई सदियों के बाद अपनी जन्मभूमि पर रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. 5 साल के बाल रूप में विराजे रामलला की मूर्ति दिव्य और भव्य है. रामलला का श्रंगार करते समय उन्हें जो जेवर पहनाए गए हैं, उन्हें देख कर भी हर कोई हैरान है. रामलला की मूर्ति अलौकिक दिख रही है. 

अब हम आपको बताते हैं कि रामलला को जेवरों में क्या-क्या पहनाया गया है और इन जेवरों की क्या खासियत है. बता दें कि रामलला को जो मुकुट पहनाया गया है, वह भी अद्भूत है. मुकुट समेत रामलला को 14 जेवर पहनाए गए हैं. यहां तक की रामलला के खेलने के लिए सोने-चांदी के हाथी-घोड़े भी बनाए गए हैं. 

हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स ने बनाए हैं रामलला के लिए जेवरात

जिन भव्य रामलला की तस्वीर इस समय दुनिया भर के हर राम भक्त के मोबाइल पर है, उन रामलला की मूर्ति के जेवरात को हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स ने डिजाइन किया है. हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स ने ही रामलला की मूर्ति के लिए जेवर बनाए हैं. खास बात ये है कि हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स ने 12 दिनों में रामलला के लिए 14 आभूषण तैयार किए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या-क्या पहनाया गया रामलला को?

रामलला ने जो मुकुट पहन रखा है, वह 1 किलो 700 ग्राम सोने से बना है. रामलला के मुकुट में ही 75 कैरेट डायमंड, 175 कैरेट पन्ना, 262 कैरेट रूबी और माणिक्य लगाया गया है. मुकुट में सूर्यवंश के प्रतीक के तौर पर सूर्य का चिन्ह भी बनाया गया है.

बता दें कि रामलला के मुकुट में दो हीरे लगाए गए हैं, वह सैकड़ों साल पुराने हैं. रामलला का मुकुट ही करीब  500 ग्राम वजन का बना है.  HSJ ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल ने कहा है कि जब ट्रस्ट की तरफ से मुकुट बनाने की बात कही गई थी तो ट्रस्ट ने साफ कह दिया था कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि रामलला एक 5.5 साल के बालक हैं. ऐसे में उनका मुकुट भी ऐसा ही होना चाहिए.

रामलला का तिलक भी 16 ग्राम का है

बता दें कि भगवान का तिलक भी 16 ग्राम सोने का है,  जिसके मध्य में तीन कैरेट हीरे और फिर दोनों तरफ लगभग 10 कैरेट हीरे लगाए गए हैं. तिलक के मध्य में खास माणिक्य इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ रामलला को पन्ना की अंगूठी पहनाई गई है. इस अंगूठी का वजन करीब 65 ग्राम है. रामलला के दाहिने हाथ में 26 ग्राम सोने की माणिक्य अंगूठी है.

ADVERTISEMENT

गले में खास है हार

रामलला के गले में करीब 500 ग्राम सोने का हार लगा है. भगवान राम के इस हार में करीब 150 कैरेट माणिक्य और लगभग 380 कैरेट पन्ना लगाए गए हैं. हार के मध्य में सूर्यवंश का चिन्ह  है. भगवान रामलला के गले में सबसे बड़ा हार विजयमाला है, जिसका वजन लगभग 2 किलो है. इसे 22  कैरेट सोने से बनाया गया है. 

ये भी जान लीजिए

इसी के साथ रामलला की कमर को सजाने के लिए 750 ग्राम सोने का कमरबंद बना है. इसमें 70 कैरेट हीरे और करीब 850 कैरेट माणिक्य, पन्ना लगाया गया है. इसी के साथ राम लाल के नन्हे बाजुओ के लिए 22 कैरेट गोल्ड के 400 ग्राम के बाजूबंद बनाए गए हैं. रामलला को पहनाए गए कंगन की बात की जाए तो कंगन भी 850 ग्राम होने के बनाए गए हैं. रामलला के हाथों में जो धनुष बाण है, वह भी 1 किलो सोने का बना है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT