84 सेकंड में खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की देखें मनमोहक तस्वीरें
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हैं. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लला की पहली झलच सामने आई है. बता दें कि प्रभु श्रीराम की नगरी को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. रामलला की नगरी अयोध्या में दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इस भव्य और दिव्य समारोह का साक्षी पूरा देश बना. इस दौरान अयोध्या में समारोह स्थल पर बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योग जगत के साथ तमाम सेक्टर्स से जुड़े दिग्गज मौजूद रहे.
ADVERTISEMENT
इस पावन मौके का साक्षा बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को भी संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी.
ADVERTISEMENT