अयोध्या रेप कांड के आरोपी मोहम्मद मुईद पर बहुत हुआ बवाल, अब इसकी असली कहानी भी जान लीजिए
Ayodhya News : अयोध्या में नाबालिक बच्ची के साथ रेप के आरोपी मोहम्मद मुईद पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News
Ayodhya News : अयोध्या में नाबालिक बच्ची के साथ रेप के आरोपी मोहम्मद मुईद पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. रेप के आरोप में मुईद खान को जेल भेजने के बाद अब उसकी कब्जा की गई तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. लेकिन यह पहली बार है जब मो मुईद खान पर कोई कार्रवाई हुई वरना मुईद का रसूख ऐसा था कि बीते 12 सालों में किसी की सरकार हो या कोई भी जिले का डीएम और एसएसपी रहा हो कोई कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया.









