Ram Mandir: अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने जारी की तस्वीर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ram Mandir Ayodhya
Ram Mandir Ayodhya
social share
google news

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में कल यानी सोमवार के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. हर कोई राम मंदिर का जश्न अपने-अपने तरीकों से मना रहा है. इसी बीच अयोध्या में बने भव्य और दिव्य राम मंदिर की तस्वीर स्पेस यानी अंतरिक्ष से भी सामने आ गई है.

बता दें कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर यानी भारतीय राष्ट्रीय दूरसंवेदी केंद्र ने राम मंदिर की स्पेस से ली गई तस्वीर शेयर की है. बता दें कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ही एक शाखा है. राम मंदिर की ये तस्वीर स्वदेशी सेटेलाइट से ली गई है.

स्पेस से कैसा दिख रहा है राम मंदिर

बता दें कि एनआरएससी ने अंतरिक्ष से राम मंदिर का जो फोटो शेयर किया है, उसमें नव निर्माणाधीन राम मंदिर दिख रहा है. फोटो में राम मंदिर के अलावा उसके आस-पास का हिस्सा भी दिख रहा है. इसी के साथ अयोध्या के कई क्षेत्र भी फोटो में दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फोटो- इंडिया टुडे और NRSS

 

 

ADVERTISEMENT

 

दिसंबर में लिया गया स्पेस से राम मंदिर का फोटो

मिली जानकारी के मुताबिक, सेटेलाइट से राम मंदिर का ये फोटो 16 दिसंबर 2023 के दिन लिया गया था. इसके बाद ज्यादा कोहरा होने के कारण सेटेलाइन ने राम मंदिर का दूसरा फोटो नहीं लिया. जब से ये फोटो एनआरएससी ने जारी किया है, तभी से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें उस फोटो का इंतजार है, जब सेटेलाइट पूरी तरह से निर्माण हो चुके राम मंदिर का फोटो स्पेस से क्लिक करेगा.

ADVERTISEMENT

GEN7OgYaIAAcpKj

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रसिद्ध लोग पहुंचने लगे अयोध्या

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रसिद्ध शख्सियतों ने अयोध्या पहुंचा शुरू कर दिया है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं तो वहीं कंगना, कुमार विश्वास समेत कई प्रसिद्ध लोग अयोध्या पहुंच भी चुके हैं. अयोध्या में लगातार प्रसिद्ध शख्सियतों का आना लगा हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT