अयोध्या: बदमाशों की फायरिंग से शख्स की मौत, SSP ने नकारी दुर्गा पूजा से संबंध की बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अयोध्या के देवकाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात मंजीत यादव नामक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. फायरिंग की इस घटना में मंजीत के परिवार की 2 बच्चियां भी गोली लगने से घायल हो गईं. पुलिस ने दोनों घायल बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. आपको बता दें कि अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडेय ने स्पष्ट किया है कि दुर्गा पूजा के आयोजन से इस घटना का कोई संबंध नहीं है.

मामले में पुलिस ने क्या बताया?

“मौके से पांच 4-व्हीलर्स पकड़े गए हैं. इस बात की जांच की जा रही है कि इनमें कौन हमलावर हैं और कौन अन्य लोग. मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी मिल गई है. आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.”

एसएसपी, शैलेश पांडेय

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा, “कई मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया पर ये प्रसारित किया जा रहा था कि दुर्गा पूजा के दौरान या उस आयोजन में ये घटना हुई है. मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि दुर्गा पूजा के आयोजन में यह घटना नहीं हुई है. एक विवाद बताया जा रहा है उसके कारण ये घटना हुई है.”

एसएसपी ने आगे बताया कि विवाद की डिटेल्स पता की जा रही हैं. बकौल एसएसपी, “मृतक के घर वाले अभी कुछ ज्यादा बता नहीं पा रहे हैं. हमारी टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही हम मामले को सुलझा लेंगे.”

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में नंदी गौशाला से बने 1 लाख ईको-फ्रेंडली दीये रामलला की सेवा में जाएंगे अयोध्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT