‘जो मूर्ति पत्थर की थी…’ रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने ये क्या कहा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. हर कोई रामलला का अपने-अपने तरीके से स्वागत कर रहा है. पूरा देश राममय हो चुका है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि श्रीराम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी, हम सब उसी रास्ते पर चलेंगे. इसी के साथ उन्होंने रामलला की मूर्ति को लेकर भी बयान दिया.

क्या कहा सपा चीफ अखिलेश यादव ने

अयोध्या राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो मूर्ति पत्थर की थी, वह आज प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी. जो रास्ता भगवान राम ने दिखाया है,  उससे वह मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे गए है. उम्मीद है कि भगवान राम ने जिस राम राज्य की कल्पना की थी, जिसमें गरीब दुखी ना रहे. हम सब उस रास्ते पर चलेंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले अखिलेश ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उसपर अखिलेश ने लिखा था,  ‘उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान.’ बता दें कि  अखिलेश यादव को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला था. मगर सपा प्रमुख इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नहीं आए. अखिलेश ने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार समेत दर्शन करने राम मंदिर अयोध्या जाएंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT