अयोध्या से मनाली गए एक ही परिवार के 11 लोग लापता, सभी के फोन आ रहे बंद, तलाश में जुटे परिजन

बनबीर सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya News) से एक डराने वाले खबर सामने आ रही है. अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज क्षेत्र स्थित पिठलागांव से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली गए एक ही परिवार के 11 लोग लापता हो गए हैं. इसके बात उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. लापता हुए लोगों के परिजनों ने कुमारगंज पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

9 जुलाई के बाद नहीं हुआ संपर्क

बता दें कि आठ जून को घर से निकले इन लोगों का चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 9 जुलाई से कोई पता नहीं है. यह सभी अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित विठला गांव के निवासी है. अब आशंकाओं के बीच घर में मातम की स्थिति है. हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी में आई बाढ़ और हुए भूस्खलन के चपेट में आने की आशंका से भी परिवार के लोग डरे हुए. अब परिवार ने स्थानीय पुलिस से भी इस मामले में मदत की गुहार लगाई है.

अयोध्या के पिठला गांव के रहने वाले 62 वर्षीय अब्दुल माजिद अपने दामाद रहबर एवं अपने पूरे परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे. बीते जून माह में वह अपने परिवार के साथ अयोध्या स्थित अपने पैतृक गांव पिठला आए थे. लगभग 1 माह अपने पैतृक गांव में बिताने के बाद वापस परिवार के साथ 6 जुलाई को अब्दुल माजिद कुल्लू मनाली के लिए निकले.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक ही परिवार के 11 लोग लापता

7 जुलाई को उन्होंने चंडीगढ़ बस स्टेशन से रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली पहुंचने की बात कही. अब्दुल माजिद ने अपने दामाद रहबर को कुल्लू मनाली बस स्टेशन पर मिलने की बात कही थी. इसी के आसपास रहबर की अपनी साली करीना से भी बात हुई थी, जो अपने पिता के साथ ही कुल्लू मनाली जा रही थी. मगर इसके बाद परिवार के 11 लोगों में 5 लोगों के पास मौजूद मोबाइल बंद हो गए. फोन बंद होने के पहले करीना ने अपने जीजा रहबर को इतना ही बताया था कि वह लोग बिलासपुर के आगे पहुंच गए हैं. अब माजिद के परिवार के बाकी लोग बस रो रहे हैं और हर आने जाने वाले को इस आशा से निहार रहे हैं कि कोई उन्हें उनके अपनों का संदेश सुना दे.

प्रशासन ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले पर एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि, ‘जैसा कि समाचार माध्यमों से पता चला है कि हिमाचल रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं, भूस्खलन हो गया है तो ऐसी संभावना है कि कहीं फंसे हो सकते है. उनके रिश्तेदार ने भी बताया कि कहीं फंसे हो सकते हैं. हम लोग हिमाचल प्रदेश के प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे ही कुछ इस बारे में पता चलेगा बताएंगे.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT