जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 25 नवंबर को PM मोदी करेंगे भूमि पूजन: विधायक
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को भूमि पूजन करेंगे, स्थानीय विधायक और बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है.
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे.
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह आदि हवाई अड्डे की निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चार जगहों को चिन्हित किया है और इनमें से दो स्थान – आरोही और रनहेरा – गांव के पास हैं, जिनको अधिकारियों ने उपयुक्त माना है.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को तय किया जाएगा कि भूमि पूजन का कार्यक्रम कहां पर कराना उचित होगा.
बता दें कि दो महीने से जेवर हवाई अड्डे की साइट पर काम चल रहा है. निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ चारदीवारी बनायी जा रही है. जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 5,845 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा.
ADVERTISEMENT
कब तक तैयार होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कितनी होगी क्षमता, टॉप अधिकारी ने बताया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT