लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News : पल्लवी-ओवैसी के PDM ने उन्नाव, कानपुर, गाजीपुर समेत इन सीटों पर उतारे ये प्रत्याशी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Apna Dal (K) leader Pallavi Patel and AIMIM chief Asaduddin Owaisi.
Apna Dal (K) leader Pallavi Patel and AIMIM chief Asaduddin Owaisi.
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:38 PM • 21 Apr 2024

    पल्लवी-ओवैसी के PDM ने इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

    अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल और ओवैसी द्वारा बनाए गए गठबंधन पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक ने प्रत्याशी की दूसरी सूची जारी कर दी है. पीडीएम ने उन्नाव से धनीराम पाल, कन्नौज से दानिश अली, कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी और प्रयागराज से हंसराज कोल को अपना लोकसभा बनाया है. बता दें कि अखिलेश यादव के पीडीए के जवाब में पल्लवी पटेल और ओवैसी ने पीडीएम बनाया है. 

     

  • 02:07 PM • 21 Apr 2024

    अमरोहा में मायावती

    बसपा प्रमुख मायावती ने अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,'पार्टी ने 2019 में जिस व्यक्ति को चुनाव में जीताकर संसद भेजा उसने पार्टी का मान-सम्मान नहीं रखा. यहां के मौजूद सांसद ने स्थानीय जनता के साथ विश्वासघात किया. इसी को देखते इस बार पार्टी ने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया. रविवार को जोया रोड स्थित जोई के मैदान में जनसभा के दौरान मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ रही है.'

     

  • 12:22 PM • 21 Apr 2024

    ममता बनर्जी पर बरसे सीएम योगी 

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जो उत्साह है वो वोट में बदल रहा है. प्रचंड बहुमत के साथ फिर एनडीए की सरकार बन रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है. विपक्ष के झूठ का पर्दाफ़ाश भी जनता जनर्दन के द्वारा किया जा रहा है. बंगाल और अन्य ग़ैर भाजपा शासित राज्यों में जो होली और रामनवमी पर जो दंगे हुए वो तुष्टिकरण की नीति का दुष्परिणाम है. बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने और वोट बैंक की राजनीति करने से साम्प्रदायिक तनाव को जन्म दिया है.  वेस्ट बंगाल में जिस तरह रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले हुए वो चिंता का विषय है. साथ ही ये संदेश भी है कि अगर ये शांतिपूर्ण शोभायात्रा को सुरक्षा नहीं दे सकते तो बहन बेटियों को और आम नागरिकों को क्या सुरक्षा देंगे. 
     

  • 11:39 AM • 21 Apr 2024

    वाराणसी से बसपा प्रत्याशी का बड़ा एलान

    वाराणसी से बसपा प्रत्याशी  सैयद नियाज अली मंजू ने बताया कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम मोदी से है. मुस्लिम समाज पूरी तरह से उनके साथ है. सैयद नियाज ने कहा कि अपने मुस्लिम समाज में शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी लाऊंगा. बुनकर समाज के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और बुनकर समाज के लिए लड़ाई लड़ने का काम करूंगा.
     

  • ADVERTISEMENT

  • 09:32 AM • 21 Apr 2024

    मायावती करेंगी रैली

    पहले चरण के मतदान के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों का धुआंधार प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती गाजियाबाद और अमरोहा में रैली करेंगी.

  • 08:02 AM • 21 Apr 2024

    घर लाया गया कुंवर सर्वेश सिंह का पार्थिव शरीर

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वहीं निधन के बाद सर्वेश सिंह का पार्थिव शरीर देर रात उनके गांव रतुपुरा में मौजूद उनके घर ले जाया गया है, जहां पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. सर्वेश सिंह का अंतिम संसार रविवार दोपहर करीब 2 बजे किया जाएगा.

  • ADVERTISEMENT

  • 07:58 AM • 21 Apr 2024

    झारखंड में करेंगे रैली

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को झारखण्ड की राजधानी रांची में विपक्ष की महारैली में शामिल होंगे. सपा प्रमुख रांची झारखण्ड में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होंगे.
     

  • 07:55 AM • 21 Apr 2024

    भाजपा प्रत्याशी के निधन के बाद अखिलेश ने कह दी बड़ी बात

    अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी  कुँवर सर्वेश सिंह जी का निधन एक दुखद समाचार है. एक सहृदय राजनीतिज्ञ के रूप में वे हमेशा याद किये जाएंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे.' बता दें कि  मुरादाबाद से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT