UP Lok Sabha Election 2024 Live News: अखिलेश यादव बोले- BJP का '400 पार' नारा आरक्षण खत्म करने-संविधान बदलने के लिए
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
ADVERTISEMENT
Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:55 PM • 15 Apr 2024
आरक्षण और संविधान को लेकर अखिलेश का BJP पर बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा सियासी हमला बोला है. अखिलेश यादव ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' को लेकर बड़ा तंज कसा है. सपा मुखिया ने कहा है कि भाजपा 400 पार का नारा इसलिए दे रही है ताकि वह आरक्षण खत्म कर दें और वोट करने का अधिकार भी छीन लें. अखिलेश ने कहा है कि भाजपा बाबा साहब अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है. इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि अगर भाजपा 400 पार कर रही होती, तो वह 2-2 मुख्यमंत्रियों को जेल नहीं भेजती.
- 07:24 PM • 15 Apr 2024
मैनपुरी से नामांकन भरेंगी डिंपल
सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार हैं. डिंपल जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. बता दें कि डिंपल यादव कल यानी मंगलवार के दिन अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. इस मौके पर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद भी हैं. उपचुनावों में उन्होंने भाजपा को इस सीट से करारी मात दी थी. अब एक बार फिर सपा ने मैनपुरी से डिंपल यादव को मैदान में उतारा है.
- 06:57 PM • 15 Apr 2024
क्या EVM में गड़बड़ है? विपक्ष के आरोपों पर ये बोले पीएम मोदी
विपक्ष अक्सर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, 'हमने चुनाव आयोग में सुधार किया है. एक कहावत है - नाच न जाने आंगन टेढ़ा इसलिए कभी ईवीएम का बहाना बनाएंगे. असल में हार के लिए उन्होंने अभी से कुछ तर्क गढ़ने शुरू कर दिए हैं.'
- 06:48 PM • 15 Apr 2024
क्या इलेक्टोरल बॉन्ड में घोटाला हुआ? जानिए PM मोदी ने क्या कहा
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड से चुनावी चंदा लेने की स्कीम को अंसवैधानिक बता खारिज कर दिया. विपक्ष ने मोदी सरकार पर इलेक्टोरल बॉन्ड में घोटाले का आरोप भी लगाया. अब पीएम मोदी ने इसपर जवाब दिया है. पीएम मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लंबे समय से हमारे देश में चर्चा चली है कि चुनावों में काला धन एक बहुत बड़ा खतरनाक खेल हो रहा है. चुनाव में खर्च होता ही होता है. सभी पार्टियां करती हैं, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता. मैं चाहता था कि हम एक कोशिश करें कि काले धन से चुनाव को मुक्ति कैसे मिले. एक छोटा सा रास्ता मिला जिसे संसद में सब ने सराहा था. यदि इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं होते तो किस व्यवस्था में ताकत है कि वो ढूंढ के निकालते कि पैसा कहां से आया और कहां गया? ये इलेक्टोरल बॉन्ड्स की सफलता की कहानी है कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स थे. मेरी चिंता ये है कि मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है. निर्णय लेने में, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं. इसमें भी सुधार के लिए बहुत संभवना है. लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से कालेधन की ओर धकेल दिया है इसीलिए मैं कहता हूं कि हर किसी को इसका पछतावा होगा.'
- 06:43 PM • 15 Apr 2024
क्या एलन मस्क मोदी के समर्थक हैं?
ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मशहूर कारोबारी एलन मस्क के भारत आने को लेकर भी टिप्पणी की है. पीएम मोदी ने कहा, 'एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है, मूलतः वह भारत के समर्थक हैं...मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहि. पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले.'
- 06:23 PM • 15 Apr 2024
राम मंदिर पर राजनीति को लेकर क्या बोले PM?
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा, 'इस मुद्दे का राजनीतिकरण किसने किया?...वोट बैंक की राजनीति को मज़बूत करने के लिए इस मुद्दे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बार-बार इसे भड़काया गया. जब यह मामला अदालत में चल रहा था तब कोशिश की गई कि फैसला ना आए. उनके(विपक्ष) लिए यह एक राजनीतिक हथियार था. अब राम मंदिर बन गया तो उनके हाथ से यह मुद्दा ही चला गया है.'
- 06:16 PM • 15 Apr 2024
चुनाव जीतने पर क्या करेंगे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरा लक्ष्य अपने अगले कार्यकाल में देश में विकास की गति और पैमाने को बढ़ाना है.'
- 06:10 PM • 15 Apr 2024
क्या संविधान रद्द हो जाएगा? विपक्ष को पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगा रहा है कि संविधान बदलने के लिए 400 सीटों पर जीत की बात कही जा रही है. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि "जो व्यक्ति UN में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा का गुणगान करता है,किस आधार पर उस व्यक्ति पर आप ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं?....समस्या उनमें (विपक्ष) है वे देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं. हम विविधता की पूजा करते हैं...हम इसका जश्न मनाते हैं...".
- 06:06 PM • 15 Apr 2024
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना. पीएम मोदी ने कहा, 'आज जो शब्दों का कमिटमेंट होना चाहिए, लगता है उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है... कोई कुछ भी बोल देता है. जैसे अभी कुछ दिन पहले ही एक नेता ने कहा- मैं एक झटके में गरीबी खत्म कर दूंगा. जिनको 5-6 दशक तक देश में राज करने को मिला, वो जब आज ऐसा कहेंगे तो देश सोचेगा कि ये क्या बोल रहे हैं.' राहुल गांधी ने पिछले दिनों गरीबी हटाने को लेकर दिया था भाषण.
- 05:58 PM • 15 Apr 2024
पीएम मोदी ने बताया क्यों करते हैं 2047 की बात
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है, 'मेरा 25 साल का विजन है और मैं ऐसा आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है. जब मैं गुजरात में था तभी इस दिशा में सोचता था. 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है. एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक भाजपा सरकार का मॉडल. उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल... किसी में क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा. 2047... देश की आजादी के 100 साल होंगे। ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत inspirational है. जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए.' यहां नीचे दिए गए वीडियो में Live इंटरव्यू देखिए.
- 03:32 PM • 15 Apr 2024
क्षत्रिय समाज के लोगों से अखिलेश यादव ने की बड़ी अपील
मुजफ्फरनगर में बीजेपी से नाराज़ क्षत्रिय समाज के लोगों से अखिलेश यादव ने की बड़ी अपील, कहा: बीजेपी के सामने झुकना नहीं.
- 03:09 PM • 15 Apr 2024
अखिलेश ने बताया बीजेपी के वोट घटाने का गणित
अखिलेश यादव ने समझा दिया वो गणित जिससे हर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के 2 लाख 25 हज़ार वोट कम हो जाएंगे. मुज़फ्फरनगर में सुनिए क्या बोले अखिलेश और किस पोस्टर की कर दी बात.
- 03:03 PM • 15 Apr 2024
मुज़फ्फरनगर में अखिलेश यादव ने उठाया MSP का मुद्दा
मुज़फ्फरनगर में अखिलेश यादव ने उठाया MSP का मुद्दा, चौधरी चरण सिंह का लिया नाम. अखिलेश यादव बोले- इस बार 400 पार नहीं, 400 हार." चौधरी चरण सिंह को लेकर कहा, 'ये सरकार एक तरफ तो भारत रत्न सम्मान दे रही है, लेकिन हमारे किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे रही है.'
- 01:37 PM • 15 Apr 2024
मुरादाबाद में मायावती का रैली
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रैला में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, 'आप लोगों को यह मालूम है पूरे देश में दलितों आदिवासियों एवं अन्य पिछले वर्गों का सरकारी नौकरियों में पिछले काफी वर्षों से अधूरा पड़ा कोटा भी अभी पूरा नहीं हुआ है. हिंदुत्व की आड़ में काफी ज्यादा शोषण किया गया. इनकी गलत कृषि नीतियों के कारण किसान वर्ग भी परेशान रहता है. किसान सड़कों पर ही अपनी आवाज उठाता रहा है. इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. देश में भ्रष्टाचार अभी काम नहीं हुआ है देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हो पाई हैं.'
- 11:13 AM • 15 Apr 2024
चुनावी मोड में अखिलेश-मायावती
लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार वार तेज हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुजफ्फरनगर में पहली जनसभा सोमवार को होगी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार दोपहर एक बजे सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को मुरादाबाद के रामलीला मैदान में सा़ढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. लोकसभा चुनाव में उनकी यह मुरादाबाद मंडल में पहली जनसभा है. इसके अलावा पीलीभीत के बीसलपुर में रैली को संबोधित करेंगी.
- 10:29 AM • 15 Apr 2024
सीएम योगी ने कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और भाजपा के संकल्प पत्र की खूबियां गिनाईं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'देश की 18वी लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का काम चल रहा है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना संकल्प पत्र जारी किया है. चार स्तंभों पर संकल्प पत्र आधारित है जिसमे युवा,गरीब,महिला,किसान है. भारत के मिशन को विजन मान कर के ये संकल्प पत्र जारी किया गया है. मोदी जी का विजन ही हम सबका मिशन है. संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी पर देश का विश्वास है.'
- 08:20 AM • 15 Apr 2024
धनजंय सिंह का पत्नी का जवाब
समाजवादी पार्टी ने (सपा) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक और सूची जारी कर दी. आपको बता दें कि सपा की आज सामने आई सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम हैं. सपा की इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाह को टिकट दिया है. बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि अखिलेश जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह या फिर उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दे सकते हैं. मगर अब सपा की लिस्ट सामने आने के बाद तस्वीर साफ हो गई है कि अखिलेश ने जौनपुर में धनंजय सिंह से दूरी बना ली है. वहीं सपा की लिस्ट आने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
- 08:19 AM • 15 Apr 2024
सपा और कांग्रेस ने घोषित किए अपने प्रत्याशी
रविवार को सपा ने 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि 2 सीट पर कैंडिडेट बदल दिए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रेवती रमन सिंह को इलाहाबाद सीट से कैंडिडेट घोषित किया है. बात दें कि बीजेपी इलाहाबाद सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT