मेरठ में पीएम मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, रैली में दी ये बड़ी चेतावनी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के तारीखों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी पहली चुनावी शंखनाद किया है.  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने  जाट बहुल मेरठ की रैली से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया. रैली में उन्होंने कहा कि  2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा.

पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि, ''मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है.इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिये हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ''

मेरठ में चुनावी शंखनाद

मेरठ से अपना अलग रिश्ता जोड़ते हुए मोदी ने कहा, 'साथियों मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है.' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कौन सांसद बने, कौन न बने, इसका चुनाव नहीं है. 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है.  2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनायेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने दी ये चेतावनी

मेरठ की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है रुकने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा. ये मोदी की गारंटी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT