मेरठ से अरुण गोविल और सुल्तानपुर से मेनका गांधी...यूपी में बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. भाजपा की इस लिस्ट में मेरठ से अरूण गोविल और सुल्तानपुर से मेनका गांधी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने इस लिस्ट में पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.
जानें किसे कहां से मिला टिकट
- सहारनपुर से राघव लखनपाल
- मुरादाबाद से सर्वेश सिंह
- मेरठ से अरुण गोविल
- गाजियाबाद से अतुल गर्ग
- अलीगढ़ से सतीश गौतम
- हाथरस से अनूप वाल्मीकि
- बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य
- बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार
- पीलीभीत से जितिन प्रसाद
- सुल्तानपुर से मेनका गांधी
- कानपुर से रमेश अवस्थी
- बाराबंकी से राजरानी रावत
- बहराईच से डॉ अरविंद गोंड
यूपी में बीजेपी इनते सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बता दें कि भाजपा ने अब तक यूपी में लोकसभा के 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. पहले 51 और अब 13 मिलाकर कुल 64 नाम घोषित हुए. सहयोगियों को सीटें देने के बाद बीजेपी ख़ुद 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दो सीटें रालोद और एक सीट सुभासपा को दी गई है. जबकि दो सीट अपना दल (एस) को दी जानी है. ऐसे में रविवार को भाजपा के कोटे की शेष बची 24 सीटों में से 13 पर उम्मीदवार की भी एलान हो गया. इसके लिए 18 मार्च को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यूपी लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो चुका है. अब सीईसी की बैठक में मुहर लगने के बाद सूची जारी कर दी गई.
भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को दिल्ली में बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई सीईसी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यानाथ, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. सीईसी की इस बैठक के बाद यूपी के 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की ये लिस्ट जारी की गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT