Kannauj Chunav 2024 : गड़बड़ी करने वाले भागे...कन्नौज में वोटिंग के बीच जब मैदान में उतरे अखिलेश यादव तो ये हुआ
Kannauj Lok Sabha Election Phase 4 Voting : कन्नौज में मतदान के बीच खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव वहां पहुंचे हैं.
ADVERTISEMENT
Kannauj Lok Sabha Election Phase 4 Voting : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है. वहीं आज यानी 13 मई को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं चौथे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें, शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच शामिल है. चौथे चरण में समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट पर भी मतदान जारी है. वहीं कन्नौज में मतदान के बीच खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव वहां पहुंचे हैं.
मतदान के बीच कन्नौज पहुंचे अखिलेश
अखिलेश यादव कन्नौज (Kannauj Lok Sabha Election) में अलग-अलग मतदान केंद्रों में जाकर पोलिंग अधिकारी और पुलिसकर्मियों से मिल रहे हैं और आग्रह कर रहे हैं कि निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए.वहीं यूपी तक से खास बातचीत में अखिलेश ने कहा कि, 'कई जगह से सूचनाओं आ रही थी कि भाजपा कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं या वोटिंग होने से कई जगह पर रोका जा रहा है. इसलिए मैं खुद यहां चल आया. लेकिन जब मैं उन केंद्रों में पहुंचा तो वो लोग भाग चुके थे, अगर भागना ही था तो आए ही क्यों थे.'
सपा द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने के बीजेपी के आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि, 'अभी तक मेरे संज्ञान में कोई ऐसी घटना नहीं आई है जहां मेरे कार्यकर्ताओं ने कहीं पर रुकावट पैदा की हो. हम लगातार जहां-जहां घटनाएं हो रही है, वहां का ट्वीट कर रहे हैं. कुछ घटनाओं का चुनाव आयोग में संज्ञान भी लिया है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कन्नौज में बड़ी है लड़ाई
बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट से खुद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी से सुब्रत पाठक और बसपा से इमरान बिन जफर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि अखिलेश यादव, कन्नौज सीट से 2004 और 2009 में भी इसी सीट से सांसद रहे. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने के चलते 2012 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल निर्विरोध चुनी गयी थीं. वर्ष 2014 के आम चुनाव में भी डिंपल ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 2019 के चुनाव में वह भाजपा के सुब्रत पाठक से पराजित हो गयी थीं.
दोपहर 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश के 13 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 39.68 % मतदान हुआ है. शाहजहांपुर में 36.34, खीरी - 43.31, धौरहरा - 43.25, सीतापुर - 43.65, हरदोई - 39.45, मिश्रिख - 38.94, उन्नाव - 38.69, फर्रुखाबाद - 40.39, इटावा - 37.68, कानपुर - 33.84, कन्नौज - 43.14, अकबरपुर - 38.20 और बहराइच में 40.68 फीसदी मतदान हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT